मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

12 जनवरी 2011

मध्यप्रदेशःबीएड दाखिला मामले में कॉलेजों ने हाथ खड़े किए

बीएड में दाखिला पाने प्रदेशभर के छात्र रजिस्ट्रेशन कराने राजधानी पहंुच रहे हैं, जिससे कालेजों में छात्रों का हुजूम लग रहा है। चार कालेजों ने स्टाफ की कमी और तकनीकी खराबी का बहाना बताते हुए रजिस्ट्रेशन करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। वहीं हमीदिया नोडल कालेज होने के कारण यहां छात्रों की संख्या बढ़ रही है। बीएड कालेजों में दाखिला पाने प्रदेश के साथ अन्य राज्य के छात्र रजिस्ट्रेशन कराने राजधानी के पांच कालेजों में पहुंच रहे हैं। रजिस्ट्रेशन कराने उच्च शिक्षा विभाग ने राजधानी के चार कालेजों को सहायता केंद्र बनाए था। इनमें एमव्हीएम, गीतांजलि, नूतन और भेल कालेज शामिल हैं। छात्रों के बढ़ा हुजूम देख कालेजों ने स्टाफ कमी और तकनीकी खराबी का बहाना कर छात्रों को चलता कर रहे हैं। भेल कालेज में आए छात्रों का कहना है कि कालेज प्रशासन ने कहा है कि हमीदिया कालेज से रजिस्ट्रेशन कराएं। यहां स्टाफ की कमी होने पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता। यही आलम एमव्हीएम, गीतांजलि और नूतन कालेज का भी है। रजिस्ट्रेशन कराने हमीदिया कालेज में काफी संख्या में छात्र पहुंच रहे हैं। कालेजों के हाथ खड़े कर देने से वहां पहुंचे छात्र हमीदिया कालेज कालेज पहुंच रहे हैं। इससे कालेज की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जिससे छात्रों और प्रोफेसरों के बीच कई बार बहस भी हुई। प्रोफेसरों ने चार कालेजों की शिकायत उच्च शिक्षा विभाग में दर्ज कराई है। 


नहीं कोई परेशानी
विगत दिनों उच्च शिक्षा आयुक्त राजीव रंजन ने बीएड के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंस आयोजित कराई थी, जिसमें कालेजों से पूछा गया था कि उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी तो नहीं हैं। तब कालेजों ने स्वीकृति भर कर रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी ली थी(दैनिक जागरण,भोपाल,12.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।