मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

30 जनवरी 2011

यूपी के ५,८०९ युवक बन सकेंगे पैरा मिलिट्री फोर्स में जवान

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) बड़े पैमाने पर पैरा मिलिट्री फोर्स में जवानों की भरती करने जा रहा है। फरवरी से भरती शुरू होने जा रही है। ५३,२०० पदों पर भरती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पांच फरवरी से शुरू हो जाएगी। इनमें से उत्तर प्रदेश से ही ५,८०९ पदों पर भरती होनी है। एसएससी की तैयारी जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में आयोग का सब रीजनल कार्यालय खोलने की भी है।
यह जानकारी एसएससी के चेयरमैन एनके रघुपति ने शनिवार को पत्रकारों को दी। बताया कि बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और असम रायफल्स में यह भरती होनी है। आईटीबीपी और असम रायफल में भरती पांच फरवरी से ३१ जुलाई के बीच पूरी हो जाएगी। वहीं अन्य फोर्सों में भरती प्रक्रिया पांच फरवरी से शुरू होने के बाद ३१ अक्तूबर तक चलेगी। उत्तर प्रदेश से ही ५,८०९ पदों पर भरती होनी है। इनमें से बार्डर के जिलों के लिए ६१७ और नक्सल प्रभावित जिलों के लिए ३४३ पद आरक्षित किए गए हैं। बिहार से ५०४१ पदों पर भरती होनी है। वहां बार्डर के जिलों के लिए ७९४ और नक्सल प्रभावित जिलों के लिए १२४१ पद आरक्षित किए गए हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि रिक्तियों की संख्या बढ़कर ८० हजार तक हो सकती है। एसएससी के पास कुल चार सौ कर्मचारी हैं। संख्या और बढ़ाने पर विचार चल रहा है। आनलाइन आवेदन के लिए क्रेडिट और डेविड कार्ड को लागू करने का भी प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यक्षेत्र जम्मू-कश्मीर में आयोग का सब रीजनल कार्यालय खोलने का प्रयास चल रहा है(अमर उजाला,वाराणसी,30.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।