मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जनवरी 2011

यूपीःबीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर कुलसचिवों की बैठक सात को

शैक्षिक सत्र 2011-12 में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के तौर तरीके को लेकर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार ने सात जनवरी को सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक बुलायी है। बैठक का मकसद इस विषय पर विचार करना है कि सत्र 2011-12 में बीएड की प्रवेश परीक्षा को राज्य स्तर पर आयोजित करने के लिए किसी एक विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी सौंपी जाए या फिर उसे अलग-अलग विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित कराया जाए। पीए इनामदार व अन्य बनाम महाराष्ट्र सरकार व अन्य के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बीएड समेत अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल खिड़की (सिंगल विंडो) प्रणाली अपनाने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुपालन में वर्ष 2007-08 से उप्र में बीएड की राज्यस्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन राज्यस्तरीय परीक्षा के आयोजन की व्यावहारिक दिक्कतों के मद्देनजर बीएड प्रवेश परीक्षा को अलग-अलग विश्वविद्यालयों के स्तर पर आयोजित करने की बात भी उठी थी। अभी इस मामले में कोई औपचारिक व अंतिम फैसला नहीं हुआ है(दैनिक जागरण,लखनऊ,5.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।