मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जनवरी 2011

यूपीःखेलोगे-कूदोगे तो पाओगे प्रमोशन

खेलने-कूदोगे बनोगे नवाब। ओलंपिक, कामनवेल्थ, एशियाड के साथ क्रिकेट के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर इस बात को सही साबित कर रहे हैं तो पुलिस विभाग में भी किस्मत चमक रही है। जहां बहादुरी दिखाने वाले आउट ऑफ टर्न प्रमोशन को सालों से इंतजार कर रहे हैं पर खेल कोटे से तुरंत प्रोन्नति मिल रही है।
खेल कोटे से मेरठ पुलिस लाइन की अश्वशाला में तैनात एसआई प्रेम बाबू को 1998 में कांस्टेबल से हैड कास्टेबल और इसके बाद एचसीपी से एसआई बनाया गया। 2009 में बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। मेरठ पुलिस के कांस्टेबल वीर सिंह को भी घुड़सवारी में बेहतर प्रदर्शन के लिए हैड कास्टेबल बनाया जाएगा। इसके अलावा स्पो‌र्ट्स कोटे से नौकरी पाने वाले गजेंद्र सिंह (लांगजंप), सचिन (कबड्डी), नवीन (कबड्डी) को भी प्रमोट कर एचसीपी बनाया गया है।
और भी हैं प्रमोशन पाने वाले

-इलाहाबाद से शिवाजी दूबे-एचसीपी से एसआई
-पुलिस एकेडमी मुरादाबाद से इंद्रपाल सिंह-एचसी से एसआई
-बरेली पुलिस लाइन से भगवान सिंह-कांस्टेबल से एचसीपी
-कानपुर से कृष्णचंद यादव-कांस्टेबल से एचसीपी।
(विनय कुमार शर्मा,दैनिक जागरण,मेरठ,5.1.11)

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।