इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि न तो राज्य सरकार ने आरएएस व आरजेएस भर्ती 2011 के लिए आयोग को रिक्त पदों का ब्यौरा दिया, न आयोग ने आवेदन निकाले, फिर भी प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा की तिथियां तय हो गई। आरएएस ही नहीं, बल्कि अघिकांश भर्ती परीक्षाओं के आवेदन तिथि तय किए बगैर ही परीक्षा तिथियां तय कर दी गई हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साल की शुरूआत में आनन-फानन परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें करीब 125 परीक्षाओं के संभावित माह तय किए गए हैं। आरएएस 2011 भर्ती के लिए जून में प्री और दिसम्बर में मुख्य परीक्षा कराई जाएगी। इसी तरह आरजेएस 2011 की अगस्त में प्री और नवम्बर में मुख्य परीक्षा तय की गई है। आश्चर्यजनक स्थिति यह है कि इन दोनों प्रमुख भर्तियों के लिए अभी तक राज्य सरकार ने आयोग को रिक्त पदों का ब्यौरा ही नहीं दिया है। स्थिति यह है कि अभी तक कुछ परीक्षाओं को छोड दें तो अघिकांश के आवेदन ही नहीं निकाले गए हैं। आवेदन तिथि तय नहीं होने और परीक्षा तिथि निश्चित करने से अभ्यर्थी असमंजस में हैं।
यहां भी अटके अभ्यर्थी
आयोग की ओर से अभी चल रही भर्तियों की परीक्षाओं के भी केवल संभावित माह तय किए गए हैं। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के छह विष्ायों की तिथियां तय नहीं हो सकी हैं। इस परीक्षा में करीब साढे तीन लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। शिक्षक भर्ती संघष्ाü समिति के अध्यक्ष संदीप कलवानियां ने बताया कि अप्रेल में द्वितीय श्रेणी शिक्षक की परीक्षाओं के साथ ही सब इंस्पेक्टर की परीक्षा भी तय की गई है।
बात हो गई है
आरएएस और आरजेएस की रिक्तियां नहीं मिली हैं, लेकिन सरकार में हमारी बात हो गई है, परीक्षाएं तो होंगी ही, पदों का पता बाद में चल जाएगा। बाकी भर्तियों में भी जल्द ही आवेदन निकालना शुरू कर देंगे।
के.के. पाठक, सचिव, आरपीएससी,काशीराम चौधरी
(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,6.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।