मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जनवरी 2011

गोरखपुरःएमबीबीएस की सीटें बढ़ाकर सौ करने की तैयारी

मेडिकल कालेज को एमसीआई से मान्यता मिलना पूर्वाचल के लिये गौरव की बात है। डिग्री की मान्यता नहीं होने से यहां के छात्रों व रेजीडेन्ट डाक्टर्स को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब एमबीबीएस की सीटें 50 से बढ़ाकर सौ करने की तैयारी है। सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय की स्थापना के लिये 250 करोड़ रुपये की मांग की गयी है। भारत तथा प्रदेश सरकार से बजट पाने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डा.सौदान सिंह ने मेडिकल में जाकर प्रधानाचार्य से बातचीत की और मेडिकल कालेज की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

यह बातें बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. आर.के. सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। डा. सिंह ने कहा कि मान्यता मिलने में यहां के चिकित्सा शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों, प्रदेश सरकार के साथ ही जनप्रतिनिधियों व मीडिया का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री लालजी वर्मा, प्रमुख सचिव तथा महानिदेशक डा. सौदान सिंह के योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। महानिदेशक के एमसीआई के निरीक्षण के एक दिन पहले व निरीक्षण के समय व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहकर सहयोग व मार्गदर्शन किया। कालेज के शिक्षकों में डा. के.पी. कुशवाहा, डा. ए.बी. अस्थाना, डा. डी.के. श्रीवास्तव समेत सभी डाक्टरों ने पूरा सहयोग दिया। सांसद योगी आदित्यनाथ, नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल व डा. वाई.डी. सिंह ने इसके लिये काफी संघर्ष किया।
अब आगे कालेज के विकास को लेकर अनेक योजनाएं हैं। एमबीबीएस की सीटें अब 50 से बढ़ाकर सौ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जिन विभागों में पीजी को मान्यता नहीं है उनमें मान्यता दिलाने, कई विभागों में पीजी शुरू करने तथा कई में पीजी सीटें बढ़ाने की भी योजना है। कालेज में पैरामेडिकल पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रामा सेन्टर जल्द शुरू करने की योजना है। जल्द ही कोबाल्ट यूनिट भी लग जायेगी। भारत सरकार से अनुमति मिल गयी है। जल्द ही प्राईवेट वार्ड के सभी कमरों में भर्ती शुरू कर दी जायेगी। डा.सौदान सिंह यहां एक निजी कार्य से आए हुए थे। शाम को वह मेडिकल कालेज जाकर प्रधानाचार्य से बातचीत कर योजनाओं के बारे में जानकारी ली(दैनिक जागरण,लखनऊ,8.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।