देश के सबसे बड़े फुटवियर संस्थान फुटवियर डिजाइन एंड डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट में सेशन 2011-12 के लिए दाखिले की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू हो जाएगी। स्टूडेंट्स फरवरी के पहले हफ्ते से बैंक और संस्थान की विभिन्न राज्यों में स्थित शाखाओं से फॉर्म हासिल कर सकते हैं। हालांकि किस बैंक पर फॉर्म उपलब्ध होंगे ये तय नहीं हुआ है।
संस्थान के एमडी राजीव लखारा ने बताया कि कुल 1540 सीटों पर दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षा के दौर से गुजरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पिछली साल की तरह इस बार भी एडमिशन ब्रॉशर 1 हजार रुपये में बेचे जाएंगे। स्टूडेंट्स चाहें तो फॉर्म को ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। फार्म भरने की लास्ट डेट 19 मई रखी गई है। 10, 11 और 12 जून को देश के करीब 25 शहरों में अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के लिए विभिन्न कैंपसों में आना होगा। रैंक वाइज होने वाली काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को उनकी पसंद के अनुसार नोएडा, रायबरेली, चेन्नै, कोलकाता, छिंदवाड़ा और रोहतक के कैंपस आवंटित कर दिए जाएंगे। वहीं इस बार से राजस्थान के जोधपुर में शुरू होने वाले नए कैंपस में भी काउंसलिंग के जरिए स्टूडेंट्स को भेजा जाएगा(नवभारत टाइम्स,नोएडा,28.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।