मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जनवरी 2011

इन क्षेत्रों में होगा नौकरियों का बाजार गर्म

पिछले कुछ समय से नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए नया साल बेहतर संभावनाएं ला रहा है। करियर विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे युवा जो फिलहाल नए बदलावों से खुद को रोक रहे थे या ऑफर लैटर मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे, निकट भविष्य में अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और आईटी जैसे सदाबहार क्षेत्रों से लेकर ऊर्जा, फाइनेंस व ट्रैवल एंड टूरिज्म क्षेत्रों में नौकरियों के बाजार पर एक नजर

हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका के छात्रों को कहा कि वह गणित और विज्ञान विषयों की पढ़ाई करें, अन्यथा भारत के छात्र आपकी जगह ले लेगें, तो विश्व भर में यह संदेश अवश्य गया कि भारत सुपरपावर बनने की राह पर है। इस बयान से यह भी साबित होता है कि भारत अमेरिका जैसे देश का भी सामना करने की क्षमता रखता है। इसी वजह से करियर के कई विकल्प भी सामने आ रहे हैं। औसत प्रतिभा
छात्रों के लिए भी कुछ न कुछ अवश्य है। कुल मिलाकर रोजगार के लिहाज से 2011 बेहद संभावनाओं से भरा है।

वर्ल्ड बैंक ने अपने हालिया रिपोर्ट में भारत को 2011 में तीव्र गति से विकसित होने वाला देश बताया है। विकास अपने साथ रोजगार लेकर आता है। अत: सन 2011 में हम एक नये भारत की कल्पना कर सकते हैं। आवश्यकता है अपनी शक्तिओं को जागृत करने की और समय की चुनौतियों का सामना करने की। समय निश्चित हमारे साथ होगा।

वर्ष 2014 तक 353 अरब डॉलर की रिटेल इंडस्ट्री 543.20 अरब डॉलर होने की संभावना है। सकल घरेलू उत्पाद में यह क्षेत्र 10 प्रतिशत से ज्यादा और रोजगार में करीब 8 प्रतिशत का हिस्सेदार है।

एसोचैम के अनुसार 556 करोड़ रुपये की भारतीय एनिमेशन इंडस्ट्री 20 फीसदी से अधिक की दर से बढ़ रही है। 2013 तक इसके 1154 करोड़ रु. होने की संभावना है।

इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी
वर्ष 2011 में इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी से जुड़े जिन रोजगार अवसरों की बाढ़ आने की संभावना है, उनमें सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, टेक्निकल राइटर, कंटेंट राइटर, मल्टीमीडिया एक्सपर्ट, गेम एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क सिस्टम एनालिस्ट, डाटाबेस एडिमिनिस्ट्रेटर, एवं एनिमेशन विशेषज्ञ प्रमुख हैं। इस क्षेत्र में सी++, डॉट नेट, जावा, एसक्यूएल सहित एक से अधिक ईआरपी पैकेज की जानकारी रखने वाले विशेषज्ञों की सबसे अधिक मांग होगी।

शिक्षा

वर्ष 2011 के सर्वश्रेष्ठ मांग वाले क्षेत्रों में एक शिक्षा का क्षेत्र भी है। देश भर के स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होने के आसार हैं। सरकार ने प्रखंड स्तरों पर भी सैकड़ों स्कूल खोलने की योजना बनाई हैं। इनमें से कई योजनाओं को 2011 में अमलीजामा पहनाया जा सकता है। वैसे भी, शिक्षा व स्वास्थ्य दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिन पर मंदी का असर न के बराबर होता है और शिक्षकों की आवश्यकता हमारे समाज में निरंतर बनी रहती है।

बिजनेस व फाइनेंस 
यदि हम यह कहें कि 2011 बिजनेस व फाइनेंस से जुड़े विशेषज्ञों के लिए होगा, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इस क्षेत्र के जिन विशेषज्ञों की इस साल सबसे ज्यादा मांग होने वाली है, उनमें फाइनेंसियल एनालिस्ट, फाइनेंसियल प्लानर, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर, सेल्स मैनेजर, कम्पनी सेक्रेटरी एवं मार्केट रिसर्च प्रोफेशनल प्रमुख हैं।

ऊर्जा
ऊर्जा की खपत में भारत का स्थान विश्व में छठा स्थान है और विगत तीन वषरे से इस क्षेत्र में 4 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से वृद्घि हुई है। यह 2011 में बढ़कर 13 प्रतिशत हो जाने की उम्मीद है। सरकार लगभग 78,000 मेगावाट के नये पावर स्टेशन 2012 तक स्थापित करने की योजना बना रही है, जिसके लिए बड़े पैमाने पर ऊर्जा विशेषज्ञों की आवश्यकता होगी।

बैंकिंग व बीमा
2011 में देश के लगभग सभी राष्ट्रीयकृत बैकों के लिए विस्तार का वर्ष साबित होने जा रहा है। अनुमान है कि इस वर्ष क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर, कम्प्यूटर डाटा एडमिनिस्ट्रेटर सहित बैंकों में उपलब्ध नौकरियों की संख्या 1.20 लाख होगी। बीमा का क्षेत्र निजी प्रतिष्ठानों के लिए भी खुल जाने के कारण देश के लगभग सभी बड़े व्यापार समूह अपनी बीमा पॉलिसियों को लेकर बाजार में उतरने की तैयारी में हैं। एयरलाइंस बीमा के व्यापार में भी पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अत: बीमा के जानकारों के लिए भी यह वर्ष संभावनाओं भरा है।

हेल्थ केयर सेक्टर 
हेल्थ केयर सेक्टर भारत के सबसे प्रगतिशील और विशालतम क्षेत्रों में एक है। इसमें हम सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 6 प्रतिशत खर्च कर देते हैं। उम्मीद है 2011 में यह प्रतिशत बढ़कर 8..5 हो जाएगा। अपोलो अस्पताल पंजाब, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में खुलेंगे। सरकार देहाती क्षेत्रों में 15,000 स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की तैयार कर रही है। संभवत: अगले तीन वर्ष में 40,000 नर्सो की भी जरूरत हो सकती है। अत: हेल्थ केयर को 2011 के सबसे प्रगतिशील क्षेत्रों में एक है।

रिटेल सेक्टर 
गत कुछ वर्ष में जिन क्षेत्रों ने बड़े पैमाने पर व्यापारिक प्रतिप्ठानों को अपनी ओर आकर्षित किया है, उनमें रिटेल सेक्टर भी है। टाटा, भारती, रिलायंस, विशाल, पेंटालून, किंगफिशर सहित कई प्रतिष्ठान अब मध्यमवर्गीय शहरों की तरफ रुख कर रहे हैं। 2011 में लगभग 30,000 नए रिटेल विशेषज्ञों की आवश्यकता हो सकती है। रिटेल सेक्टर के जिन पदों पर बड़ी संख्या में नियुक्ति होने की उम्मीद है, उनमें रिटेलमैनेजर, मर्चेडाइजर, लॉजिस्टिक मैनेजर, स्टोर मैनेजर, फ्लोर सुपरवाइजर एवं रिटेल कोऑर्डिनेटर प्रमुख हैं।

पर्यटन व होटल मैनेजमेंट 
यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें प्रत्येक वर्ष लगभग 40,000 नए रोजगार अवसर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से पैदा होते हैं। ग्रेटर नोएडा, हैदराबाद, नवी मुम्बई, लवासा व दमन कुछ ऐसे उदाहरण हैं, जहां अलग से होटलों को स्थापित करने के लिए निजी व्यापारिक समूहों को जमीन दी जा रही है। सरकार की ओर से सब्सिडी का भी प्रावधान किया गया है। दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स के तहत इस क्षेत्र में पिछले वर्ष 21 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की गई। 2011 में इस क्षेत्र में 50,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजन होने की संभावना है(आशीष आदर्श,हिंदुस्तान,दिल्ली,10.1.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।