मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जनवरी 2011

पंजाब यूनिवर्सिटीःछात्राएं पढ़ाई ही नहीं,सैलरी पैकेज में भी अव्वल

पढ़ाई में ही नहीं अब छात्राएं सैलरी के मामले में भी छात्रों से आगे निकल गई हैं। इस साल पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल (यूबीएस) में चल रही प्लेसमेंट के दौरान जिन तीन विद्यार्थियों को सबसे अधिक पैकेज ऑफर किया गया है, वह तीनों ही लड़कियां हैं। यूबीएस के इतिहास में पहली बार न सिर्फ इतना अधिक पैकेज ऑफर किया गया है, बल्कि पहली बार छात्राओं ने सबसे अधिक पैकेज हासिल करने में छात्रों को पछाड़ दिया है।
यूबीएस में इस साल हो रही प्लेसमेंट ने पुराने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार तीन छात्राओं को १५ लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है। यह पैकेज ट्राइडेंट कंपनी ने ऑफर किया है। इनमें अदिति सिंह, लवलीन कौर और स्वाति गुप्ता शामिल हैं। पिछले साल एक छात्र को सबसे अधिक १०.५ लाख का सालाना पैकेज पावर फाइनेंस कारपोरेशन ने दिया था। यूबीएस में ७ जनवरी से प्लसेमेंट शुरू हुई थी। पिछले चार दिनों में १२ बहुराष्ट्रीय कंपनियां यूबीएस में प्लेसमेंट के लिए पहुंच चुकी हैं। पिछले वर्षों की तुलना में कंपनियां ज्यादा छात्रों का चयन कर रही हैं। इस साल १२६ छात्रों की प्लेसमेंट होनी है और पहले चार दिनों में ९५ से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट मिल गई है। यूबीएस के अध्यक्ष प्रो. दिनेश गुप्ता के अनुसार इस साल एचआर के क्षेत्र में कंपनियों ने ज्यादा रुचि दिखाई है। पहली बार सबसे ज्यादा पैकेज हासिल करने के मामले में छात्राएं आगे निकली हैं। प्लेसमेंट अभी जारी है। उम्मीद है कि सभी १२६ छात्रों को प्लेसमेंट मिल जाएगी। यूबीएस में अब तक जो कंपनियां आई हैं उनमें रैलीगेयर, सिटीबैंक, गोदरेज, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, स्मार्ट क्यूब, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, ड्यूस बैंक, यूको बैंक शामिल हैं। रैलीगेयर ने ९ लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफ किया है। जबकि इंफोसिस ने ६.५ से ७.५ लाख का सालाना पैकेज दिया है। वेदांता ने ८ और गोदरेज ने ८.५ से ९ लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया है। आईसीआईसीआई ने ७ लाख और एचडीएफसी ने ६.५ लाख रुपये का पैकेज दिया है(अमर उजाला,चंडीगढ़,11.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।