मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जनवरी 2011

पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय ने खोला डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजूकेशन

डिस्टेंस एजूकेशन में बढ़ रही विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजूकेशन की स्थापना की है। पीटीयू वीसी डॉ. रजनीश अरोड़ा ने बताया कि डायरेक्टोरेट डीन डिस्टेंस एजूकेशन की अगुवाई में चल रहे सेंटरों का काम देखेगा।

डायरेक्टोरेट की शुरूआत में इसमें एक डीन, एक डायरेक्टर, एक कंट्रोलर परीक्षाएं, दो संयुक्त रजिस्ट्रार, दो डिप्टी कंट्रोलर परीक्षाएं, तीन डिप्टी रजिस्ट्रार, 15 सहायक प्रोफेसर, 7 सहायक रजिस्ट्रार, एक सिस्टम विश्लेषक, एक प्रोग्रामर और एक सीनियर सहायक टेकनीशियन को जगह दी गई है। इस दौरान डीन डिस्टेंस एजूकेशन डॉ. एनपी सिंह ने बताया कि यह प्रोजैक्ट काफी समय से लटक रहा था, लेकिन बीओजी की मीटिंग में इसे अनुमति दे दी गई है(दैनिक भास्कर,जालंधर,4.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।