मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

10 जनवरी 2011

दिल्ली में नर्सरी दाखिलाःफॉर्म के प्रारूप को लेकर उलझन में अभिभावक

अभिभावकों के लिए नर्सरी दाखिलों में फॉर्म के अलग-अलग प्रारूप एक बड़ी मुसीबत साबित हो रहे हैं। स्कूलों के इस खेल को समझ पाना अभिभावकों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। लक्ष्मण पब्लिक स्कूल पूसा रोड ने अपने आवेदन फॉर्म दो सवाल पूछ रखे हैं हालांकि इन सवालों के लिए कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया गया है लेकिन इस बात की संभावना है कि स्कूल इनका प्रयोग उम्मीदवार का आकलन करने में कर सकते हैं। एक अभिभावक का कहना है कि फॉर्म में इस तरह के सवाल पूछना स्कूल की व्यवस्था पर सवाल तो खड़े करता ही है। सीधे तौर पर तो स्कूल वेटेज नहीं दे रहे हैं पर अप्रत्यक्ष तौर पर तो वह प्रश्न पूछ ही रहे हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि इन प्रश्नों के आधार पर किसी भी बच्चे का आकलन नहीं किया जाएगा। यह गलतफहमी है। इसके लिए किसी भी तरह के प्वाइंट नहीं है और न ही वेटेज। वहीं स्प्रिंगडेल्स स्कूल ने भी दाखिले में अल्पसंख्यको को 10 प्वाइंट दिए हैं। स्कूल की बेवसाइट में लिखा है कि भाषाई,धर्म, समुदाय और क्षेत्रीय अल्पसंख्यकों को 10 प्वाइंट दिए जाएंगे। स्प्रिंगडेल्स, पूसा रोड की प्राचार्या अमिता भट्टल कहती है कि स्कूल ने हमेशा से अल्पसंख्यकों को प्वाइंट दिए हैं।


सवाल 1 :
वर्तमान परिदृश्य में अपने बच्चे के लिए किस तरह की शिक्षा को आप सार्थक और अर्थवान समझते हैं?

सवाल 2
आपने लक्ष्मण पब्लिक स्कूल को दाखिले के दौरान अपनी प्राथमिकताओं में क्यों रखा?

(लाइव हिंदुस्तान डॉटकॉम,10.1.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।