मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जनवरी 2011

जीबीटीयूःजनवरी के आखिरी सप्ताह से मिलेंगे एसईई के फार्म

गौतम बुद्ध प्राविधिक विश्वविद्यालय एवं महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजोें में प्रवेश के लिए आवेदन पत्रों का वितरण जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। सोमवार को एमएमटीयू की प्रवेश समिति की बैठक में एडमिशन ब्रोशर को अंतिम रूप दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष इन विश्वविद्यालयों से संबद्ध पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (एसईई) कराने की जिम्मेदारी महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय को सौंपी गई है। प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियों के संदर्भ में ही बैठक बुलाई गई थी। सूत्रों के अनुसार एडमिशन फार्म का वितरण २५ जनवरी से शुरू हो सकता है। फार्म बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं से मिलेंगे। फार्म का मूल्य पिछले वर्ष की भांति रखा गया है। सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को फार्म १००० रुपए में, एससी/एसटी एवं सभी संवर्ग की महिला अभ्यर्थियों को फार्म ५०० रुपए में मिलेंगे। जीबीटीयू के रजिस्ट्रार यूएस तोमर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा १६ एवं १७ अप्रैल को प्रदेश के विभिन्नकेंद्रों पर आयोजित की जाएगी। १६ अप्रैल को एमबीए एवं एमसीए पाठ्यक्रमों तथा १७ अप्रैल को बीटेक में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। जानकारी के अनुसार इस बार बीटेक की २० फीसदी सीटें एआईईईई (ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम) द्वारा भरी जाएंगी। प्रदेश में बीटेक की एक लाख से अधिक सीटें हैं(अमर उजाला,लखनऊ,11.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।