मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

11 जनवरी 2011

डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालयःफार्म न मिलने पर नारेबाजी

डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की वादाखिलाफी पर सोमवार को एक बार फिर प्राइवेट परीक्षार्थी भड़क उठे। इलाहाबाद बैंक की किसी भी शाखा से फार्म न मिलने पर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए समद रोड पर जाम लगा दिया। पिछले तीन दिन से फार्म न आने पर छात्रों में रोष व्याप्त है।
सुबह से ही एकत्रित छात्रों ने फार्म न मिलने पर समद रोड स्थित बैंक शाखा के अधिकारियों से बात की। फार्म न आने की सूचना पर छात्र भड़क गए। नारेबाजी करते हुए करीब साढ़े ११ बजे समद रोड व सेंटर प्वाइंट के रास्ते पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के एकबारगी तो हाथ पांव फूल गए। मौके पर सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर भी पहुंच गए। उन्होंने छात्रों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। जाम करीब १० मिनट तक लगा रहा। बता दें कि गत दिनों फार्म की किल्लत को लेकर छात्रों ने न सिर्फ जाम लगाया था, बल्कि बैंक में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद एसपी सिटी ने बैंक और विवि के उच्चाधिकारियों से समस्या के समाधान की बात की थी। जिसके बाद बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने विश्वविद्यालय से फार्म उपलब्ध होने पर फार्म वितरण तीन शाखाओं से करने की बात कही थी, लेकिन सोमवार को कहीं से फार्म नहीं मिले और छात्र भड़क उठे(अमर उजाला,अलीगढ़,11.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।