मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जनवरी 2011

दिल्लीःईडब्ल्यूएस फार्म की तारीख़ बढ़ी

शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी दाखिलों में गरीबों के लिए फॉर्म की तारीख को बढ़ा दिया है। निदेशालय ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि ईडब्लूएस के फॉर्म २० जनवरी तक लिए जाएं। यही नहीं स्कूलों को ईडब्लूएस वालों को २० जनवरी तक फॉर्म मुहैया भी कराना है।

गरीबों के लिए दाखिले की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब ईडब्लूएस की श्रेणी में आने वाले अभिभावक २० जनवरी तक फॉर्म ले सकते हैं और जमा भी करवा सकते हैं। निदेशालय ने स्कूलों को हिदायत दी है कि सभी स्कूल इस निर्देश का पालन करेंगे। कुछ दिनों पहले भी निदेशालय ने स्कूलों को सर्कुलर जारी कर चेताया था कि गरीबों से अनावश्यक कागजों की मांग कर परेशान न किया जाए। निदेशालय की ओर से तय कागजों को ही स्कूल माने। स्कूलों को गरीबों के लिए आरक्षित २५ प्रतिशत देने ही है साथ ही इन बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ ही शिक्षा देनी है। कोई भी स्कूल इनके लिए अलग से शिफ्ट या कक्षाएं तैयार नहीं करेगा। स्कूलों को डिस्प्ले बोर्ड में ईडब्लूएस के साटोंकी संख्या, फॉर्म जमा करने की तारीख, लॉटरी की तारीख, चुने गए छात्रों के नाम की सूची, वेंटिंग लिस्ट की सूची लगानी है। इसके साथ ही सभी जानकारी जोन शिक्षा विभाग में भी भिजवानी है। स्कूल को लॉटरी की पूरी सीडी तैयार करके भी शिक्षा विभाग में देनी होगी। गरीबों को दाखिला देने के लिए स्कूल आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड को देख सकते हैं(नई दुनिया,दिल्ली,14.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।