मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 जनवरी 2011

कश्मीर में कार्यरत केंद्रीय कर्मियों को विशेष भत्ते की अवधि बढ़ी

सरकार ने कश्मीर घाटी में काम कर रहे केंद्रीय कर्मियों को अतिरिक्त आवास भत्ता सहित विशेष सुविधाएं एक साल और जारी रखने का निर्णय किया है। ये सुविधाएं ३१ दिसंबर २०११ तक लागू रहेंगी।

गृह मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर इस बारे में विचार किया और फिर तय किया गया कि विशेष सुविधाएं एक साल और जारी रखी जाएं। ये सुविधाएं ३१ दिसंबर २०१० को समाप्त होनी थीं। पैकेज के तहत केंद्रीय कर्मियों को अतिरिक्त एचआरए और अन्य रियायतें हासिल होंगी। इन कर्मचारियों के पास अपने परिजनों को भारत में किसी भी पसंद की जगह पर सरकारी खर्च पर ले जाने का विकल्प होगा। कश्मीर में काम कर रहे इन कर्मचारियों को स्थाई ट्रांसफर की तरह परिजनों को ले जाने के लिए यात्रा भत्ते की सुविधा होगी। इसके अलावा संबंधित विभाग कर्मचारियों की रिहाइश, सुरक्षा और कार्यस्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था करेगा। कश्मीर घाटी में तैनात जो कर्मचारी अपने परिजनों को अन्यत्र नहीं ले जाते, उन्हें हर दिन की उपस्थिति पर १०१ रुपए का अतिरिक्त दैनिक भत्ता मिलेगा(नई दुनिया,दिल्ली,31.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।