मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जनवरी 2011

यूपीःएलटी ग्रेड के आवेदन को लेकर असमंजस

प्रदेश के राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी में आवेदन को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति है। एक ओर जहां विज्ञापन में गृह जिले से आवेदन की शर्त का उल्लेख नहीं है। वहीं ज्वाइंट डायरेक्टर का कहना है कि मंडल के अभ्यर्थी ही लखनऊ में आवेदन भेज सकेंगे। प्रदेश के राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में हाईस्कूल के अध्यापकों की नियुक्ति के लिए मंडलवार आवेदन प्रकाशित किए गए हैं। स्नातक और प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए अभ्यर्थी इसमें आवेदन के पात्र हैं। हर जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों में आवेदन प्राप्त व भेजा जा सकेगा। शिक्षा भवन से आवेदन पत्र लेने आए राकेश त्रिपाठी ने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने के दौरान खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार तक जहां लोगों को पांच से ज्यादा फार्म मिल रहे थे। वहीं आज सिर्फ दो आवेदन पत्र ही दिए जा रहे हैं। आजमगढ़ निवासी दिनेश ने बताया कि अधिकारी का कहना है कि सिर्फ लखनऊ मंडल के अभ्यर्थी यहां आवेदन भेज सकेंगे। दिनेश ने बताया कि अन्य जिलों में ऐसा कोई नियम नहीं है और न ही विज्ञापन में इसका उल्लेख था(दैनिक जागरण,लखनऊ,7.1.11)।

1 टिप्पणी:

  1. असमंजस तो है ही ! भरने वाले कई मंडलों से फॉर्म भर रहे हैं ! ठीक भी है !
    यदि लखनऊ में उसी मंडल के अभ्यर्थी फॉर्म भरेंगे तो, यह नियम अन्य ज्गहों पर भी होगा !

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।