राज्य सेवा (आरएएस, आरपीएस, लेखा सेवा) के अधिकारियों को सरकार ने एक और प्रमोशन सीनियर सुपर टाइम देने का मानस बना लिया है। हालांकि इनकी मांग दो और प्रमोशन की थी। अभी इन्हें पूरे सेवाकाल में तीन (सीनियर, सलेक्शन, सुपर टाइम) प्रमोशन मिलते हैं। इसके बाद पूरे सेवाकाल में चार प्रमोशन मिल सकेंगे।
इन्हें यह तोहफा इसी महीने दिए जाने की संभावना है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की ओर से पिछले दिनों दिए गए ज्ञापन पर कार्मिक विभाग में कवायद लगभग पूरी हो चुकी है। अब वित्त विभाग से इसका परीक्षण करवाया जा रहा है। सीनियर सुपर टाइम स्केल देने से इन अधिकारियों को जहां विभागाध्यक्षों के साथ अच्छी पोस्टिंग मिल सकेगी, वहीं वेतन में भी 200 से 400 रु. का इजाफा हो सकेगा। ज्ञापन में राज्य सेवा के अफसरों को दो और प्रमोशन देने और टाइम स्केल योजना लागू करने की मांग की गई है। इनका तर्क है कि राज्य की अन्य अधीनस्थ सेवाओं में भी 5 से 7 तक पदोन्नति के विकल्प मौजूद हैं।
8 फीसदी पद होंगे सीनियर सुपर टाइम में: कार्मिक विभाग के अनुसार राज्य सेवा के कुल काडर पदों में से 20 प्रतिशत सुपर टाइम में होंगे। इनमें से 8 प्रतिशत पदों को सीनियर सुपर टाइम स्केल में करने पर विचार किया जा रहा है। बाकी 12 प्रतिशत पद सुपर टाइम वेतन श्रंखला में ही रहेंगे।
पदनाम भी बदले जा सकते हैं: सीनियर सुपर टाइम में पदोन्नति देने के साथ ही सचिवालय में कुछ पदनाम भी बदले जा सकते हैं। आरएएस एसोसिएशन ने इसके लिए उप सचिव, संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव पदनाम करने का सुझाव दिया है। इनका तर्क है कि सचिवालय में सीनियर, सलेक्शन और सुपर टाइम स्केल के सभी अधिकारी उप सचिव ही लगते हैं। दूसरी ओर सचिवालय सेवा के अधिकारी भी इसी पद पर लगे हैं। ऐसे में राज्य सेवा के अधिकारी का उचित सम्मान नहीं रह पाता है।
ज्ञापन का परीक्षण कर रहे हैं: आरएएस एसोसिएशन की ओर से राज्य सेवा के अफसरों को दो और प्रमोशन दिए जाने के संबंध में ज्ञापन मिला है। इसका अभी विभागीय स्तर पर परीक्षण किया जा रहा है। - सी. के. मैथ्यू, एसीएस (वित्त)(गिरिराज अग्रवाल,दैनिक भास्कर,जयपुर,23.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।