राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में आये दिन बड़ी कंपनियों द्वारा कैंपस लगाया जा रहा है। पिछले दो सप्ताह में चार कंपनियों ने आकर दर्जनों छात्रों का चयन किया। इस कड़ी में गुरुवार को देश की ख्यातिनाम हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम ने एनआईटी में छह छात्र-छात्राओं का कैंपस किया। कंपनी की टीम ने पांच लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चयन किया है। एनआईटी के छात्र नेता मुकेश कुमार सिंह ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि जिन छात्रों का चयन किया गया है, उनमें रोशन प्रधान, स्नेहा, आशीष कुमार, सचिन, रोहित और अमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस साल जिस तरह से एनआईटी में नौकरियों की बहार रही है, उसी तरह नये वर्ष में भी संस्थान में नौकरियों के नित नये दरवाजे खुलेंगे। उन्होंने बताया कि साल के अंत में सीमेंट उत्पादन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएनटी) ने एनआईटी में 15 छात्र-छात्राओं का कैंपस आकर्षक पैकेज पर किया था। सालाना 4.80 लाख रुपये के वेतनमान पर चयनित विद्यार्थियों को जुलाई में योगदान करना है(दैनिक जागरण,पटना,14.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।