मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

31 जनवरी 2011

मध्यप्रदेशःमेडिकल कॉलेजों में प्राध्यापकों और सह-प्राध्यापकों की सीधी भर्ती

प्रदेश के तीन चिकित्सा महाविद्यालयों में 49 रिक्त प्राध्यापक एवं सह प्राध्यापक पद पर सीधी भर्ती करने की अनुमति राज्य शासन ने महाविद्यालयों के प्रबंधन को दी है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार जबलपुर में प्राध्यापक के दो तथा सह प्राध्यापक के 10, रीवा में प्राध्यापक के 10 एवं सह प्राध्यापक के 16 तथा सागर में प्राध्यापक के चार एवं सह प्राध्यापक के सात पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन कालेजों में भरे जाएंगे पद 1. जबलपुर चिकित्सा महाविद्यालय में प्राध्यापकों के दो पदों में एनेस्थीसिया का एक एवं डेंटिस्ट का एक पद भरा जाना है। वहीं सहायक प्राध्यापकों में फिजियोलॉजी का एक, बॉयो केमेस्ट्री का एक, फार्माकोलाजी का एक, माइक्रो बॉयोलाजी का दो, फोरेंसिक मेडिसिन का एक, मेडिसिन का एक, डरमेटोलॉजी का एक एनेस्थीसिया का एक तथा डेंटिस्ट का एक पद शामिल है। 2. रीवा चिकित्सा महाविद्यालय में प्राध्यापक पद के लिये बॉयो केमेस्ट्री का एक, फार्मोकोलाजी का एक, पैथालॉजी का एक, फोरेंसिंक मेडिसिन का एक, डरमेटोलॉजी का एक, मानसिक रोग का एक, रेडियो डायग्नोसिस का एक,अर्थापेडिक का एक, डेंटिस्ट का एक, फिजियोलॉजी का एक पद शामिल है। वहीं सहायक प्राध्यापक पद के लिये एनाटामी का एक, बॉयो केमेस्ट्री का एक, पैथालॉजी का एक, माइक्रो बॉयोलाजी का एक, मेडिसिन का एक, मानसिक रोग का एक, सर्जरी का एक, एनेस्थीसिया के दो, ईएनटी का एक, स्त्री रोग के दो, रेडियो डायग्नोसिस के दो, आर्थोपेडिक का एक और डेंटिस्ट का एक पद शामिल है। 3. सागर चिकित्सा महाविद्यालय में प्राध्यापक पद के लिये डेंटिस्ट का एक, स्त्री रोग का एक, नेत्र रोग का एक तथा ईएनटी का एक पद शामिल हैं। वहीं सहायक प्राध्यापक पद के लिये बॉयो केमेस्ट्री का एक, मेडिसिन का एक, सर्जरी के तीन, एनेस्थीसिया के दो पद शामिल हैं। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में इन रिक्त पदों के लिए की जाने वाली सीधी भर्ती प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत चिकित्सा शिक्षकों के लिये खुली रहेगी(दैनिक जागरण,भोपाल,31.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।