संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक में अनुमोदन मिलने के बाद शुक्रवार को शास्त्री तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। वहीं संबद्धता के अभाव में 106 महाविद्यालयों का परीक्षाफल रोक दिया गया है।
शास्त्री के परीक्षाफल प्रकाशन के लिए कुलपति प्रो. वी. कुटुंब शास्त्री की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई। सदस्यों ने इसके लिए तो अनुमोदन कर दिया लेकिन संबद्धता विहीन महाविद्यालयों पर मामला अटक गया। बाद में सर्वसम्मति से ऐसे 106 कालेजों का परीक्षाफल रोकने का निर्णय लिया गया। वहीं इन महाविद्यालयों की जांच के लिए प्रो. यदुनाथ दुबे की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया गया। सदस्यों ने परीक्षकों की सूची और कुछ अन्य जानकारियां मांगी तो इसके लिए 18 जनवरी को पुनः बैठक बुलाए जाने का निर्णय लिया गया। मालूम हो कि इस साल लगभग 46 हजार छात्र शास्त्री तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए हैं। बैठक में प्रो. राम मनोहर मिश्र, प्रो. रमेश कुमार द्विवेदी, प्रो. गंगाधर पंडा, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी, प्रो. सदानंद शुक्ल, डा. राकेश मोहन, डा. रामगोपाल मिश्र, कुलसचिव योगेंद्र नाथ गुप्ता एवं विजय मणि त्रिपाठी शामिल रहे(अमर उजाला,वारणसी,15.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।