नर्सरी दाखिला में ईडब्लूएस के तो ड्रा हो ही रहे हैं लेकिन स्कूल सामान्य वर्ग में भी समान प्वाइंट पाने वाले अभिभावकों में ड्रा निकाल रहे हैं। अभिभावकों की शिकायत है कि इस ड्रा में अभिभावकों को नहीं शामिल किया जा रहा है।
समान प्वाइंट्स मिलने वाले अभिभावकों का चुनाव स्कूल अब ड्रा से कर रहे हैं। अधिक प्वाइंट पाने वाले अभिभावकों को तो दाखिला मिल रहा है लेकिन समान सूची का फैसला स्कूल ड्रा के माध्यम से कर रहे हैं। लक्ष्मण पब्लिक स्कूल में गुヒवार को सूची जारी हुर्ह। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक हजार से अधिक अभिभावक को ६५ प्वाइंट मिले थे। ऐसे में स्कूल ने पीटीए के सामने इन अभिभावकों का ड्रा निकाला। लेकिन अभिभावकों का कहना है कि स्कूल इस तरह से निर्णय नहीं ले सकता है। स्कूलों को इसमें अभिभावकों को भी शामिल करना चाहिए। बाल भारती द्वारका ने ४५ प्वाइंट वाले अभिभावकों को एसएमएस बताया है। बालभारती रोहिणी में भी बहुत सारे अभिभावकों को समान प्वाइंट मिले हैं जिनका कि ड्रा निकाला गया है। मार्डन स्कूल शालीमार बाग ने भी एक जैसे अंक के लिए ड्रा निकाला है जिसमें अभिभावकों को शामिल नहीं किया गया है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्वाइंट्स की सूची क्यों नहीं निकाल रहा है। स्कूल दाखिलों में पारदर्शिता नहीं बरत रहे हैं। श्रीराम स्कूल में ४५ प्वाइंट वाले १९५ अभिभावकों का ड्रा निकाला गया है। नर्सरी दाखिलों की जानकारी देने वाली वेबसाइट एडमिशंस नर्सरी डॉट कॉम के वेबमास्टर सुमित वोहरा का भी कहना है कि अभिभावक इस समय परेशान है, ऐसे में स्कूलों का इस तरह का रवैया अभिभावकों को और परेशान कर रहा है। अगर स्कूलों को ड्रा रखना भी है तो पहले कटऑफ जारी करे। अभिभावकों को अपने अंक पता चलेंगे और अभिभावकों के सामने ड्रा निकाले। पीटीए में स्कूल के ही सदस्य होते हैं, ऐसे में ड्रा में कोई पारदर्शिता नहीं होती है(नई दुनिया,दिल्ली,28.1.11)।
apane desh mee kaheeM bhee paardarshitaa nahee hotee| aabhaar|
जवाब देंहटाएं