जिले का बटियागढ़ ब्लॉक मप्र का पहला ऐसा ब्लॉक बनने जा रहा है, जहां 5वीं एवं 8वीं के छात्र अब शिक्षकों की गैरहाजिरी में मासिक टेस्ट और वार्षिक परीक्षा देंगे। ब्लॉक के 249 में से 42 स्कूलों को इस प्रयोग में शामिल किया गया है। इतना ही नहीं! विद्यार्थी न तो नकल करेंगे और न ही उनकी निगरानी के लिए परीक्षा के दौरान हॉल में शिक्षक होगा।
छात्रों को इसके लिए न केवल उनके इष्टदेव की शपथ दिलाई गई, बल्कि उन्हें नकल, ताक-झाक न करने एवं मन लगाकर पढ़ने का संकल्प दिलाया गया है। प्रदेश में पहली बार हो रहे इस अनोखे प्रयोग में 16 मिडिल स्कूलों के 700 तथा 26 प्राइमरी स्कूलों के 500 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
बीआरसी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक में 175 प्राइमरी एवं 74 मिडिल स्कूल हैं। इनमें से 42 स्कूलों को चयनित किया गया है। इसकी तैयारी तीन माह से जारी थी।
इस प्रयोग का उद्देश्य नकल की प्रवत्ति से मुक्त कराकर उन्हें स्वाबलंबी बनाना है। ब्लॉक में मिडिल एवं प्राइमरी स्कूलों के मासिक टेस्ट जनवरी में 27, फरवरी में 22 तारीख से शुरू होंगे। मार्च में वार्षिक परीक्षाएं होंगी(शंकर दुबे,दैनिक भास्कर,दमोह,9.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।