मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 जनवरी 2011

कोलकाताःसामाजिक उद्यमिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू

अहमदाबाद आधारित कंपनी इंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट इंस्टीच्यूट आफ इंडिया ने सामाजिक उद्यमिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है। प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संस्था के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए संस्था के निखिलेश देसाई ने कहा कि संस्था ने प्रथम बैच के अंतर्गत दो वर्ष के कोर्स वाले इस कार्यक्रम को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद स्थित संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने के लिए देश के साथ ही विदेशों से भी भारी संख्या में छात्र आते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां डेवलपमेंट सेक्टरों की पर्याप्त संख्या नहीं है। संस्था के क्रियाकलापों को कोलकातावासियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। संस्था के संजय पाल ने बताया कि डेवलपमेंट सेक्टर में शिक्षा ग्रहण करने वालों के लिए संस्था शत प्रतिशत रोजगार की गारंटी देती है। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष के इस कोर्स का खर्च 8 लाख रुपया है(दैनिक जागरण,कोलकाता,7.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।