सीएम मायावती के ड्रीम स्कूलों में अपने बच्चे का एडमिशन कराने के लिए लोगों में इस बार खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। नए सत्र के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू होते ही स्कूलों में काफी भीड़ दिखाई दे रही है। पिछले 5 दिनों में नोएडा स्थित दोनों ड्रीम स्कूलों से 11 सौ फॉर्म बिक चुके हैं। गौरतलब है कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 जनवरी है। वहीं फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 10 फरवरी है।
सेक्टर- 44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रतिभा चौधरी ने बताया कि फिलहाल पहली और 9वीं क्लास में एडमिशन दिया जा रहा है। इन क्लासों में एडमिशन के लिए पैरंट्स को संबंधित स्कूलों में जाकर 50 रुपये का 1 एडमिशन ब्रॉशर खरीदना होगा। हर स्कूल के लिए अलग- अलग ब्रॉशर बनाया गया है। पहली क्लास में एडमिशन का आधार इंटरव्यू होगा, जबकि 9वीं में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। एंट्रेंस एग्जाम 12 फरवरी को होगा(नवभारतटाइम्स,नोएडा,1.1.11)।
ओह बचपन से ही इन्टर्व्यू? बेचारे बच्चे।
जवाब देंहटाएं