मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

14 जनवरी 2011

रिवैल्यूएशन में मुंबई यूनिवर्सिटी फेल

पिछले महीने परीक्षा के तीन-चार दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित करके स्वयं इस रेकॉर्ड पर अपनी पीठ थपथपा रही मुंबई यूनिवर्सिटी दरअसल रिवैल्यूएशन के मोर्चे पर बुरी तरफ फेल हो गई है। एनबीटी को मिली जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2010 के एग्जाम में फेल हुए हजारों छात्रों को, जो बाद में रिवैल्यूएशन में पास हो गए, अब तक रिवैल्यूएशन की मार्कशीट नहीं मिल पाई है। इससे उनका एक साल बर्बाद हो गया है।

नवंबर-दिसंबर में कई विषयों के रिवैल्यूएशन परिणाम विवि ने वेबसाइट पर घोषित किए थे, लेकिन पास हुए छात्रों को अब तक विवि नई मार्कशीट देने में नाकामयाब रहा है। इससे विवि की जांच प्राणाली से लेकर मार्कशीट जारी करने तक की पूरी प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है।

नवंबर 2010 से भटक रहे विल्सन कॉलेज के बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (फाइनल इयर) के छात्रों ने एनबीटी को बताया, 'जुलाई 2010 में रिजल्ट आया, तो 12 छात्रों को एक-एक पेपर में फेल बताया गया। पेपर अच्छा गया था और बाकी विषयों में हमारे 65 प्रतिशत से अधिक मार्क्स थे, इसलिए हमने रिवैल्यूएशन करवाना चाहा। लेकिन इसकी प्रक्रिया दो महीने बाद सितंबर में शुरू हुई। नवंबर पहले हफ्ते में वेबसाइट पर रिजल्ट आया जिसमें हम पास हो गए लेकिन अब तक नई मार्कशीट नहीं मिली। इस बीच अक्टूबर में उसी पेपर का दोबारा एग्जाम भी दे दिया, लेकिन इसका भी रिजल्ट नहीं आया है।'


विवि की लापरवाही से यूके की एक यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाकर भी गंवा चुके एक छात्र का कहना है, 'भारत में मैनेजमेंट कॉलेजों में सितंबर तक एडिमशन पूरे हो जाते हैं, विदेशी यूनिवर्सिटीज में भी एडमिशन हो चुका है। मैं कहीं का नहीं रहा। पहले फेल फिर पास करने से यूनिवर्सिटी को तो कुछ नहीं मिला लेकिन हमारा करियर अंधेरे में है। फेल की मार्कशीट हम कहां लेकर जाएं?' 

यही हाल बीएससी, बीए, बीकॉम से लेकर पीजी तक के सभी विषयों के हजारों दुर्भाग्यशाली छात्रों का है, जो पास होकर भी फेल हैं। दिलचस्प है कि ऑनलाइन रिजल्ट में हिदायत है कि इसे फाइनल रिजल्ट न समझा जाए। इससे छात्रों को और ज्यादा घबराहट है कि कहीं यह बदल न जाए। बीएससी फाइनल इयर के एक छात्र ने तल्खी से कहा, 'अगर हम रिवैल्यूएशन में भी फेल हो जाते तो तसल्ली होती लेकिन यहां तो पास होने के बाद भी साल बर्बाद हो गया है।' 

क्या होता है पुनर्मूल्यांकन के बाद: विवि संबंधित कॉलेजों को इस आशय की सूचना भेजता है कि अमुक छात्र पुनर्मूल्यांकन में पास हो गए हैं इसलिए उनकी पुरानी मार्कशीट वापस लेकर विवि को भेज दी जाए। पुरानी मार्कशीट वापस होने के बाद यूनिवर्सिटी नई मार्कशीट कॉलेजों को भेज देती है। 

नहीं आया कई विषयों का रिवैल्यूएशन रिजल्ट 
बीए , बीकॉम और बीएससी के कई विषयों के अलावा पीजी के लैंग्वेज विषयों के पुनर्मूल्यांकन परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए हैं। एमए हिंदी के ऐसे 25 छात्रों में से एक ने बताया , ' पुनर्मूल्यांकन का परिणाम का इंतजार करने की जगह हमने अक्टूबर परीक्षा भी दे डाली थी कि क्या पता रिवैल्यूएशन में मार्क्स न बढ़ें। लेकिन दोनों परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए। ' इसमें सबसे ज्यादा नुकसान में ग्रैजुएशन और पीजी के फाइनल इयर के छात्र रहे हैं जिनका एक पूरा साल बर्बाद हो चुका है(कंचन श्रीवास्तव,नवभारत टाइम्स,मुंबई,14.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।