मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 जनवरी 2011

बिहारःविश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों को छह सप्ताह में भरने का निर्देश

पटना हाइकोर्ट ने राज्यपाल व राज्य सरकार को छह सप्ताह में विश्वविद्यालयों के विभिन्न विभागों तथा विषयों के शिक्षकों के खाली पदों को भरने का निर्देश दिया है.

न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह व न्यायमूर्ति रवि रंजन की खंडपीठ ने डॉ विनय कुमार सिंह की ओर से दायर लोकहित याचिका की सुनवाई की. इस मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी. अदालत ने राज्य सरकार से इस संदर्भ में जल्द-से-जल्द निर्णय लेने को कहा है.

इसके पूर्व सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए अपर महाधिवक्ता ललित किशोर ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने सूबे के सभी विश्वविद्यालयों में रेश्नेलाइजेशन के आधार पर खाली पदों को चिन्हित किया है. खाली पदों की फाइल 22 दिसंबर, 2010 को राज्यपाल के पास भेजी जा चुकी है(प्रभात ख़बर,पटना,26.1.11).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।