माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के सभी पद प्रोन्नति से भरे जाएंगे। इसके लिए प्रोन्नति व सीधी भर्ती से 50-50 फीसदी भर्ती करने के वर्तमान प्रावधान में संशोधन किया जायेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री पीके शाही ने गुरुवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता में उक्त आश्वासन दिया। उन्होंने संघ के 17 अगस्त 2010 को हुए समझौते को जल्द लागू करने तथा शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 में नियत वेतन, वेतन वृद्धि एवं अवकाश के संदर्भ अपेक्षित संशोधन लाने की भी बात कही। मंत्री के कार्यालय कक्ष में वार्ता संपन्न होने के बाद संघ के अध्यक्ष व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि दो हजार राजकीयकृत विद्यालयों में वर्षो से प्रधानाध्यापक नहीं है जिससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। बैठक में मृत शिक्षकों की भविष्य निधि से अंतिम निकासी जिला स्तर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा किये जाने पर सहमति हुई। वार्ता के दौरान मौजूद प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह व माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जानकारी दी कि सरकार शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 में नियत वेतन, वेतन वृद्धि एवं नियोजित शिक्षकों की छुट्टी के संबंध में नियमावली में संशोधन करेगी। दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ देने का आदेश तत्काल निर्गत होगा(दैनिक जागरण,पटना,14.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।