हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के कैंपस भिवानी में आगामी शैक्षिक सत्र 2011-12 से लैब स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार के निर्देश के तहत सीनियर सेकंडरी स्तर तक को-एजुकेशन के रूप में इस स्कूल को शुरू किया जाएगा। इस लैब स्कूल में शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रयोग किए जाएंगे।
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि यह निर्णय भिवानी में शुक्रवार को शिक्षा बोर्ड के निदेशक मंडल की एक अहम बैठक में लिया गया। इस स्कूल को बोर्ड कैंपस में स्थित राधा कृष्णन स्कूल में शुरू किया जाएगा, जिसे एक सोसायटी के जरिए चलाया जाना है। सोसायटी स्कूल के लिए बच्चों का एनरोलमेंट करने, पाठ्यक्रम का निर्धारण करने, स्टाफ की भर्ती, शिक्षणों को प्रशिक्षण देने समेत अन्य वित्तीय मामलों की जिम्मेदारी संभालेगी। साथ ही एनसीईआरटी, एनसीटीई, एनयूईपीए तथा अन्य संस्थाएं इसमें भागीदारी निभाएंगी। बोर्ड के आगामी बजट में एक करोड़ पचास लाख रुपये की राशि का प्रावधान लैब स्कूल की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रखा गया है ।
नियमों के तहत होगा काम
स्कूल में स्टाफ की नियुक्ति राजकीय प्राइमरी या सीनियर सेकंडरी मॉडल स्कूल के नियमानुसार की जाएगी। इसके अलावा वित्तीय संसाधनों के संदर्भ में आरएमएसए (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) स्कीम से मिलने वाली वित्तीय सहायता इस लैब स्कूल के लिए दी जाएगी। साथ ही अतिरिक्त वित्तीय भार हरियाणा बोर्ड के संसाधनों से वहन किया जाएगा।
अन्य क्या रहा खास
हरियाणा ओपन स्कूल की सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी की परीक्षा से संबंधित ऐसे परीक्षार्थी, जो किसी कारण वश परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं। उसके मददेनजर हरियाणा ओपन स्कूल में नई व्यवस्थाएं लागू करने बारे निदेशक मंडल की ओर से विचार किया गया। इसके लिए एक कमिटी गठित करने का निर्णय लिया गया(नवभारत टाइम्स,फरीदाबाद,22.1.11)।
सही कदम स्वागत ..
जवाब देंहटाएं