मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

21 जनवरी 2011

पलवलःस्टूडेंट्स स्कूल में पढ़ेंगे ट्रैफिक रूल्स

स्कूल और कॉलेजों में अब ट्रैफिक का भी पाठ पढ़ाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने कवायद भी शुरू कर दी है। योजना के तहत स्कूलों और कॉलेजों में ट्रैफिक नियमों से संबंधित एक पीरियड लगेगा, जिसमें स्टूडेंट्स को ट्रैफिक रूल्स के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

डीसी डॉ. अमित कुमार के मुताबिक उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया है कि वे पलवल जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों, स्कूलों के मुखियाओं को एक दिन तय समय में बुलाकर उनके साथ मीटिंग करें। डीसी भी स्वंय उस मीटिंग में उपस्थित होंगे। मीटिंग में बताया जाएगा कि किस तरह से स्कूल व कॉलेज मंे छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ एक पीरियड भी लगाया जाए ताकि छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक रूल्स के बारे में विस्तार से बताया जा सके। इतना ही नहीं उन छात्रों को ट्रैफिक रूल्स की एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसके अलावा ट्रैफिक रूल्स की एक बुक लेट भी छात्र-छात्राओं को दी जाएगी ताकि वे उसे पढ़कर ट्रैफिक के नियमों की पालना कर सकें। डीसी के अनुसार कॉलेजों में पढ़ने वाले युवा बाइक का अधिक प्रयोग करते हैं। इसलिए उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना बेहद आवश्यक है(नवभारत टाइम्स,पलवल,21.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।