मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 जनवरी 2011

हिमाचलःआर्मी हेडक्वार्टर करवाएगा यूपीएससी परीक्षा की तैयारी

सैनिक स्कूल स्टूडेंट्स को एनडीए में जाने से पहले यूपीएससी परीक्षा तैयारी अब आर्मी हेडक्वार्टर स्कूल में ही करवाएगा। इसके लिए तीन सदस्यों की टीम गठित की गई है। जनवरी में स्टूडेंट्स बाहरी राज्यों में जा कर अपने खर्चे पर कोचिंग लेते थे जिससे उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ता था और हजारों रुपए की राशि भी अपनी जेब से खर्च करनी पड़ती थी। अब यह सुविधा यहां मिलने से उन्हें जहां आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलेगा, वहीं इसके साथ-साथ वार्षिक परीक्षा की तैयारी भी सुचारू रख सकेंगे। आर्मी हेडक्वार्टर ने राज्य के एक मात्र सुजानपुर स्थित सैनिक स्कूल के लिए तीन ट्रेनरों को हर वर्ष दिसंबर और जनवरी में कोचिंग देने के लिए भेजने का बेहतर फैसला लिया है। इस वर्ष यहां के लिए ग्रुप कैप्टन रवि शर्मा, विंग कमांडर जोजेव और कर्नल एस शेखावत की तैनाती की है।

यहां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल में जमा दो में पढ़ने वाले स्कूल कैप्टन आनंद प्रकाश सिंह का कहना है कि यूपीएससी की तैयारी सुविधा स्कूल में ही शुरू होने से बाहरी राज्यों में जाने से निजात मिलेगी। बाहरी राज्यों में हॉस्टल में रहने से खर्चा भी महंगा होता था। स्कूल के प्रिंसिपल ग्रुप कैप्टन सुरेंद्र सिंह ने बताया आर्मी हेडक्वार्टर ट्रेनिंग करवाएगा। इससे स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा। स्टूडेंट्स को बाहरी राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा(दैनिक भास्कर,हमीरपुर,29.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।