मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जनवरी 2011

राजस्थानःपेपर प्रथम प्रश्न पत्र का, सवाल दूसरे प्रश्न पत्र से

गंगापुर सिटी के करौली में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के पेपरों में खामियों से शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है। सोमवार को हुई गणित प्रथम के प्रश्नपत्र में सात प्रश्न द्वितीय के थे। इसी तरह मंगलवार को भी गणित द्वितीय के प्रश्न पत्र में गणित प्रथम के आठ प्रश्न छापे गए। कक्षा बारहवीं के इन छात्रों में गणित विषय के पेपर में लगातार हो रही गलती के कारण असमंजस की स्थिति बन गई।
इसके विरोध में बुधवार को छात्रों ने अपना रोष प्रकट किया। इस संबंध में डीईओ ने परीक्षा प्रभारी को नोटिस जारी कर पेपरों में हुई खामियों का स्पष्टीकरण मांगा है।

जिले में मंगलवार को बारहवीं कक्षा के गणित द्वितीय की परीक्षा हुई। दोपहर 2 बजे तृतीय पारी में आयोजित परीक्षा में छात्रों को प्रश्न पत्र वितरित किए गए तो द्वितीय गणित के प्रश्न पत्र के पेपर में अंतिम आठ प्रश्न गणित प्रथम के छपे हुए थे। इससे छात्रों की कलम थम गई और छात्र हत-प्रभ रह गए।


गणित द्वितीय के प्रश्न पत्र में 25 प्रश्नों में से 1 से 17 तक तो गणित द्वितीय विषय के प्रश्न शामिल थे लेकिन प्रश्न 18 से 25 तक प्रश्न गणित प्रथम के थे। पेपर में हुई गलती से यहां परीक्षार्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर में 28 अंकों का अंतर आ जाने से उनके उतीर्ण होने के प्रतिशत में अंतर आएगा। इस संबंध में छात्रों ने परीक्षकों एवं परीक्षाप्रभारियों से भी शिकायत की लेकिन वे छात्रों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

12 से दुबारा होंगे दोनों पेपर: बारहवीं कक्षा के अर्द्धवार्षिक गणित प्रथम के प्रश्न पत्र में द्वितीय के व द्वितीय के प्रश्न पत्र में प्रथम के प्रश्न शामिल किए जाने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दोनों विष्ाय के प्रश्न पत्रों को निरस्त कर दिया है। 
माध्यमिक शिक्षा के जिला अघिकारी बनवारी लाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक ने आदेश जारी कर बारहवीं कक्षा की गणित प्रथम के पेपर 12 जनवरी को 2 से 5.15 तक, द्वितीय गणित के पेपर को द्वितीय पारी में 13 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।

परीक्षा प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण: सोमवार को गणित प्रथम प्रश्न पत्र में द्वितीय के प्रश्न छापे जाने का पता लगने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया। माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अघिकारी बनवारी लाल ने संयोजक जिला समान माध्यमिक शिक्षा व रा.उ.मा.वि. टोडाभीम के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। 

वहीं डी.ई.ओ. कार्यालय से जांच करवाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडाभीम पहंुचे। प्रश्न पत्रों में हुई खामियों के बारे में जांच दल में डी.ई.ओ. बनवारी लाल, शैक्षिक प्रकोष्ठ अघिकारी रामकेश मीणा व हेमेन्द्र पाल शामिल थे(राजस्थान पत्रिका डॉटकॉम,6.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।