स्नातक शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण के बारे में राज्य सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मंजूरी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में गतिविधियां तेज हो गई हैं। विभाग ने एनसीटीई के मंजूर प्रस्ताव के मुताबिक ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर शिक्षामित्रों को ट्रेनिंग दिलाने के बारे में सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय से प्रस्ताव मांगा है। एनसीटीई की मंशा के अनुरूप शिक्षामित्रों को बीआरसी से दूरस्थ शिक्षा के जरिये ट्रेनिंग दिलाने के लिए दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन का कोर्स तैयार करने की कवायद शुरू हो चुकी है। इस मुद्दे पर शनिवार को बैठक हुई। इसमें शिक्षामित्रों को एनसीटीई की मंशा के अनुरूप ट्रेनिंग का कोर्स तैयार करने पर चर्चा हुई। कोर्स तैयार करने की जिम्मेदारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद से जुड़े संस्थानों को सौंपी जाएंगी(दैनिक जागरण,लखनऊ,16.1.11)।
जानकारी के लिए शुक्रिया!
जवाब देंहटाएं