मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जनवरी 2011

रोज़गार के जबर्दस्त अवसर

नए वर्ष पर बेरोजगारों के घर खुशियों ने दस्तक दी है। एक अदद नौकरी की तलाश में उन्हें अब भटकना नहीं होगा। प्राइवेट सेक्टर से इतर सरकारी नौकरियों के कई विकल्प उनके सामने हैं। जरूरत अपनी योग्यता के हिसाब से इन अवसरों को भुनाने की है। इसके बाद उनका भविष्य सुनहरा व सुरक्षित होगा जो अतीत के कटु अनुभवों को भरने का काम करेगा। वर्ष 2011 में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों ने 50 हजार से अधिक रिक्तियां निकाली हैं जो बेरोजगारों की उम्मीदों को पूरा करेंगी। अकेले इलाहाबाद स्थित उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में ग्रुप डी के अंतर्गत 4692 नौकरियां व कुली पद के लिए 148 नौकरियां आपका इंतजार कर रही हैं। वर्ष 2010 की बात करें तो यह अपने में कई कटु अनुभव समेटे हुए विदा हुआ। मंदी, कारपोरेट सेक्टर में छंटनी व महंगाई की कटु यादों को लोग जल्द से जल्द भूल जाना पसंद करेंगे। सरकारी नौकरियां मिली नहीं। प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर घर परिवार चल रहा था, वर्ष 2010 में हजारों हाथों से यह आसरा भी छिन गया। वैश्विक परिदृश्य के मद्देनजर वर्ष 2011 से भी खास उम्मीद नहीं थी। 2010 के जाते-जाते अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने देश के युवाओं के लिए नौकरियों की तलाश में भारत आए। अर्थशास्ति्रयों और राजनीतिज्ञों ने इसके भले ही अपने-अपने अंदाज में निहितार्थ निकाले लेकिन छंटनी और बेरोजगारी के शिकार युवाओं के लिए यह एक छद्म से अधिक नहींथा। इसका एक कारण यह भी रहा कि विदेशों में भी बड़ी संख्या में भारतीय मंदी का शिकार होकर घर लौटने को विवश हुए थे। यही पिछला अनुभव उन्हें आशा की किरण नहीं दिखा रहा था लेकिन अब वर्ष 2011 में नौकरियों के टोटे का मिथक टूट गया है। सरकारी विभागों में रिक्त पदों के लिए निकाली गई हजारों रिक्तियां उम्मीद की किरण लेकर आईं हैं। इससे एक विश्वास अब यह भी हो चला है कि देर-सवेर कारपोरेट सेक्टर में छाया सन्नाटा भी टूटेगा और अच्छे पैकेज की नौकरियां युवाओं का इंतजार करेंगी। नए साल में जिन विभागों में नौकरियों की बहार आई है, उनमें रेलवे, को-आपरेटिव, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, लोकसेवा आयोग आदि शामिल हैं। इन विभागों में निकाली गई रिक्तियों के लिए आगामी 24 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। गोरखपुर, दिल्ली, वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद, जयपुर, मुंबई, सिकंदराबाद, इज्जतनगर, विलासपुर आदि स्थानों पर रेलवे के ग्रुप डी की नौकरियां बेरोजगारों का इंतजार कर रही हैं। इन नौकरियों के लिए प्रतिभागी की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल या आइटीआइ अथवा समकक्ष होनी चाहिए। इसी तरह नलकूप खंड फैजाबाद, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी में पंप आपरेटर, सींचपाल का पद भी खाली है। लोकसेवा आयोग के माध्यम से सचिवालय में 240 रिक्तियां निकली हैं। स्नातक उत्तीर्ण युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्तियों के आवेदनपत्र बाजार में मिलने लगे हैं जिन्हें जरूरी संलग्नकों के साथ भरकर जमा किया जा सकता है। रेलवे की नौकरियों के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है। प्रतिभागियों को आवेदन पत्र के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, आयु व शैक्षिक प्रमाणपत्र (हाईस्कूल का प्रमाण पत्र) की स्वहस्ताक्षरित फोटोकॉपी देनी पड़ेगी। सरकारी नौकरियों में बहार का यह मौसम अभी जारी रहने की उम्मीद है। वजह, जल्द ही कई और नौकरियां भी आने वाली हैं जिनका लाभ उठाने के लिए बेरोजगार युवक-युवतियां पूरी तरह से प्रयास भी कर रहे हैं। यह सिलसिला यूं ही जारी रहा तो 2011 को रोजगार वर्ष कहा जाने लगेगा(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,8.1.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।