मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 जनवरी 2011

पंजाब पुलिस में प्रमोशन का इंतजार खत्म

पंजाब पुलिस विभाग ने नए साल के तोहफे के रूप में अपने कर्मचारियों और अधिकारियों की प्रमोशन के लंबित केस निपटाने का फैसला लिया है। पंजाब पुलिस ने पहली बार यह फैसला किया गया है कि नॉन गेजटेड ऑफिसर रैंक तक के प्रमोशन संबंधी सभी लंबित केसों को निपटाकर उनकी प्रमोशंस कर दी जाएं। सिर्फ उन कर्मचारियों को अभी प्रमोशन नहीं दी जाएगी, जिन पर किसी संगीन आरोप के तहत जांच चल रही है या कोर्ट में केस चल रहा है। पंजाब के डीजीपी ने होम डिपार्टमेंट में कर्मचारियों की प्रमोशंस से संबंधित शिकायतों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है। कुछ कर्मचारियों पर छोटे-मोटे आरोपों के तहत चल रही जांच को दरकिनार भी किया गया है।

कई पुलिस कर्मचारियों प्रमोशन को लेकर अदालतों के दरवाजे खटकटा रहे हैं। इसमें विभाग का काफी समय बर्बाद हो रहा है। कई कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक प्रमोशन नहीं मिली है, लेकिन उनके नीचे काम करने वालों को धड़ाधड़ प्रमोशन मिल रही है। ऐसे ही कुछ अन्य तरह के मामलों में कर्मचारी अदालतों की शरण में चले जाते हैं, जिसे लेकर केस चल रहे हैं। इन केसों के चलते पुलिस विभाग का काफी समय अदालत की पेशियां भुगतने में खराब हो रहा है। भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए पुलिस विभाग ने अब फैसला किया है कि सभी कर्मचारियों की लंबित प्रमोशंस के मामलों का निपटारा कर दिया जाएगा(सुखबीर सिंह बाजवा,भास्कर डॉटकॉम,चंडीगढ़,5.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।