मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जनवरी 2011

मधुबनीःफर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले रैकेट सक्रिय

मधुबनी में फर्जी प्रमाणपत्र पर नियुक्ति एवं फर्जी प्रमाण पत्र का निर्माण करने वाला रैकेट शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय से लेकर पंचायतों में शिक्षक नियोजन लाखों रुपये लेकर करवाने वाला रैकेट मधुबनी जिला मुख्यालय में सक्रिय है।

यह बात झंझारपुर से जदयू के लोकसभा सांसद मंगलीलाल मंडल ने जिला अतिथि गृह में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। मंडल ने कहा कि विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय के फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर और लाखों रुपये लेकर आयोग्य अभ्यर्थियों को पंचायत में मिली भगत कर शिक्षक पद पर नियोजन की प्रक्रिया जारी है।

जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों की भी मिलीभगत है। जिसकी वजह से मेघावी छात्र शिक्षक नियोजन से वंचित हो रहे हैं। वहीं इस बात से बेखबर प्रशासन आराम से बैठा है। इसकी जांच व्यापक स्तर करनी चाहिए।


सांसद ने मधुकॉन कंपनी द्वारा अररिया संग्राम, मधेपुर खोपा, फुलपरास आदि में निर्माण किये जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करने के लिए सम्पार पथ नहीं दिया गया है और अररिया संग्राम, खोपा, फुलपरास इत्यादि के लोगों की जमीन सड़क में ले लिया गया है। 

लेकिन उन्हें मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है, इसको लेकर वे आम जनता के साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। जहां तक फर्जी प्रमाण पत्र पर पंचायतों में शिक्षक नियोजन की बात है तो सांसद के इस बात में काफी दम है और जहां तक अपने ही सरकार के खिलाफ जनता को लेकर आंदोलन की बात है उसमें कहीं- न- कहीं बागी होने की बू आ रही है क्योंकि जदयू में बागी की फेहरित में इनका नाम भी शामिल है(दैनिक भास्कर,मधुबनी,20.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।