कृषि क्षेत्र में हुए विकास के कारण अब इसमें रोजगार के अवसरों में भी इजाफा हुआ है। इसी दृष्टिकोण से इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) के बैचलर व मास्टर डिग्री प्रोग्राम्स काफी महत्वपूर्ण हैं। इसके तहत एआईईईए-यूजी-2011 और एआईईईए-पीजी-2011 की घोषणा हो गई है।
कैसे-कैसे विषय
बैचलर प्रोग्राम्स के तहत छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश मिलेगा, जैसे एग्रीकल्चर, हॉर्टीकल्चर, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी, फिशरीज साइंस, होम साइंस, सेरीकल्चर आदि। इसी तरह मास्टर प्रोग्राम्स के तहत इन फील्ड्स में नामांकन होगा- एग्रीकल्चर, हॉर्टीकल्चर, फॉरेस्ट्री, एग्री. इंजीनियरिंग, होम साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी आदि।
योग्यता
बैचलर पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों का विज्ञान संकाय से 12वीं कम-से-कम 50 प्रतिशत (एससी, एसटी व पीएच छात्रों के लिए 40 प्रतिशत) अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। मास्टर कोर्सेज करने के इच्छुक छात्रों के लिए एग्रीकल्चर, वेटरेनरी, डेयरी इंजीनियरिंग, फॉरेस्ट्री, एग्री. मार्केटिंग, फूड साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, फूड इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, बेसिक व एलायड साइंस आदि से स्नातक की डिग्री न्यूनतम निर्धारित योग्यता के साथ आवश्यक है।
आयु सीमा
यूजी कोर्सेज के लिए छात्रों की आयु सीमा 17 से 23 साल के बीच होनी चाहिए, जबकि पीजी कोर्सेज के लिए आयु 19 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
चयन-प्रक्रिया
दोनों ही पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया से गुजरना होगा। यूजी एडमिशन के लिए एक प्रश्न-पत्र होगा, जिसमें 180 ऑब्जेक्टिव प्रश्न (स्ट्रीम ए के लिए पीसीबी या एग्री. और स्ट्रीम बी के लिए पीसीएम) पूछे जाएंगे। पीजी में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को अपने विषय से संबंधित 150 ऑब्जेक्टिव, मल्टीपल च्वॉयस व क्रॉस मैचिंग टाइप सवालों के जवाब देने होंगे।
आवेदन कैसे करें
आवेदन-पत्र विभिन्न कृषि व संबंधित विश्वविद्यालयों व आईसीएआर के विभिन्न केंद्रों के अलावा सिंडिकेट बैंक की विभिन्न शाखाओं पर उपलब्ध है। प्रॉस्पेक्टस को डाक (सिर्फ 10 फरवरी तक) से मंगाने के लिए दिए गए पते पर संपर्क करें। आवेदन को इसी पते पर भेजें। आवेदन-पत्र को डाउनलोड भी किया जा सकता है।
(अमर उजाला,11.1.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।