माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है। 10 फरवरी से प्रवेश पत्रों का वितरण होगा। उसके बाद परीक्षा की तैयारियों के लिए विद्यार्थियों को स्कूल से छुट्टी दिए जाने के आसार हैं।
माशिमं के अधिकारियों ने बताया कि 8 फरवरी को माशिमं के कार्यालय से प्रवेश पत्र सभी जिलों के लिए रवाना कर दिए जाएंगे। जिलों में समन्वय केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश पत्रों का वितरण इन्हीं समन्वय केंद्रों के माध्यम से होगा।
हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यो को समन्वय केंद्र में विद्यार्थियों की सूची लेकर हाजिर होना होगा। बोर्ड परीक्षाओं में इस साल पांच लाख 80 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च शुरू होगी।
बोर्ड ने इस साल परीक्षा के सिस्टम में बदलाव किया है। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करने की गरज से वस्तुनिष्ठ प्रश्न रखे गए हैं। परीक्षा की समय अवधि का सिस्टम भी सीबीएसई पैटर्न पर कर दिया गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा हाल में प्रश्नपत्र का अध्ययन करने के लिए अलग से समय दिया जाएगा।
सुबह 8 बजे विद्यार्थियों को परीक्षाहॉल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 15 मिनट में प्रश्नपत्रों का वितरण होगा। उसके बाद 15 मिनट प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। 8.30 बजे लेखन चालू करने की अनुमति दी जाएगी। 11.30 बजे तक परीक्षा का टाइम तय किया गया है।
प्री-बोर्ड परीक्षा आज से
रायपुर जिले में प्री-बोर्ड परीक्षा मंगलवार से आयोजित होगी। बोर्ड ने इस साल से परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। विद्यार्थियों को उस पैटर्न के बारे में बताने के लिए ही परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मानना है वाषिर्क परीक्षा में अचानक नए पैटर्न का पर्चा देखकर विद्यार्थी परेशान हो सकते हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा देने से उन्हें वार्षिक परीक्षा में नए सिस्टम का पर्चा देखकर मानसिक रूप से दिक्कत नहीं होगी।
प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
कक्षा 10वीं : 1 फरवरी गणित, 2 फरवरी विशिष्ट हिंदी/विशिष्ट अंग्रेजी, 3 को सामान्य, 4 को सामान्य अंग्रेजी/सामान्य हिंद, 5 को संस्कृत, 7 को विज्ञान का पर्चा होगा।
कक्षा 12वीं : 1 को भौतिक/इकोनॉमिक्स/राजनीति शास्त्र, 2 को भूगोल/सामाजिक शास्त्र, 3 को रसायन/वाणिज्य के तत्व/इतिहास, 4 को विशिष्ट हिंदी/विशिष्ट अंग्रेजी, 5 को सामान्य अंग्रेजी/सामान्य हिंदी, 7 को गणित/जीव विज्ञान/बुक कीपिंग एवं एकाउंटेंसी/अर्थशास्त्र का पर्चा होगा(दैनिक भास्कर,रायपुर,1.2.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।