छह फरवरी को रुड़की सहित छह ब्लॉकों में आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा स्थगित होने के पीछे शिक्षा अधिकार कानूनों को बताया गया है।
छह फरवरी को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कालेज को रुड़की ब्लॉक का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के लिए ३८१ छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसके लिए बीईओ कार्यालय से प्रवेश पत्र दिए जाने थे। अभिभावक भी कई दिनों से कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। लेकिन, इसी बीच जवाहर नवोदय विद्यालय ने परीक्षा स्थगित करने की सूचना जारी कर दी। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस रोतेला ने बताया कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत स्कूलों में कक्षा आठ तक छात्रों के प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं कराया जा सकता है। इसी के चलते सैनिक स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा पर रोक लगाई गई है। बताया कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित मामला कोर्ट में चल रहा है और अप्रैलमाह में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ऐसे में फैसले के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि अप्रैल के बाद इसका आयोजन होगा या नहीं। स्थगन के संबंध में ब्लॉक स्तर पर सूचनाएं प्रेषित कर दी है। परीक्षा स्थगित के चलते खंड कार्यालय में प्रवेशपत्र लेने आ रहे अभिभावक मायूस लौट रहे हैं(अमर उजाला,रुड़की,2.2.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।