राष्ट्रीय मुक्तविद्यालयीय शिक्षण संस्थान (एनआइओएस) ने कक्षा नौ से बारहवीं तक के छात्रों को नई व्यवस्था दी है। अब ये छात्र ऑनडिमांड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। छात्र संस्थान के मुख्यालय सहित देश के उसके किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय में निर्धारित दिवसों पर अपनी सुविधा के अुनसार परीक्षा दे सकते हैं। छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फीस भी जमा कर सकते हैं। केवल सत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत अप्रैल-मई एवं अक्टूबर-नवंबर में ऑनडिमांड परीक्षा नहीं होगी। यह सुविधा एनआइओएस ने मौजूदा पंजीकृत छात्रों को प्रदान की है। नवीन पंजीकृत परीक्षा की इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे। माध्यमिक स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, समाजशास्त्र, इकोनामिक्स, बिजनेस स्टडीज, गृहविज्ञान, वर्ड प्रोसेसिंग विषय शामिल हैं। उच्चतर माध्यमिक स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, व्यापार, लेखा, गृहविज्ञान एवं मनोविज्ञान विषयों को शामिल किया गया है। छात्र संस्थान के नोएडा स्थित मुख्यालय के अलावा इलाहाबाद, भोपाल, हैदराबाद, पुणे, पटना, जयपुर, देहरादून, कोलकाता, कोच्चि, दिल्ली चंडीगढ़और गोहाटी में किसी भी सेंटर को परीक्षा का विकल्प बना सकते हैं। परीक्षा के लिए आवश्यक शुल्क क्रेटिड कार्ड एवं डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा की जा सकती है। किसी भी विषय के लिए छात्रों को 200 रुपये मूल परीक्षा शुल्क एवं 50 रुपये अतिरिक्त लिये जाएंगे। छात्र इस परीक्षा की विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र या एनआइओएस की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। नए छात्रों को प्रवेश के लिए संस्थान ने ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा भी दे रखी है। कोर्स मेटेरियल को ऑनालाइन कर दिया गया है(अजहर अंसारी,दैनिक जागरण,इलाहाबाद,2.2.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।