मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 फ़रवरी 2011

लखनऊःश्रृंगार नगर के जीजीआइसी में काउंसिलिंग आज

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं करीब डेढ़ महीने बाद हैं। शिक्षकों और अभिभावकों का मानना है कि अब तक पढ़े हुए पाठ्यक्रम को ही फरवरी के महीने में दोहराया जाना चाहिए। इससे तैयारी मजबूत होगी लेकिन परीक्षा नजदीक आने के साथ परीक्षार्थियों में बेचैनी भी है। समय सारणी तय करने से लेकर इसे लागू करने तक में कई समस्याएं हैं। कई बच्चे अभी पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं पढ़ पाए हैं। ऐसे में घबराहट स्वाभाविक है लेकिन विशेषज्ञ शिक्षक बताते हैं कि अब भी यदि सटीक योजना बना कर मेहनत से पढ़ाई की जाए तो बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। छात्रों के साथ अभिभावकों को भी इस दौरान धर्य रखने की जरूरत है। बच्चों पर अनावश्यक दबाव न बनाकर उन्हें सकारात्मक माहौल देने की जिम्मेदारी अभिभावकों पर है। छात्राओं को इसी तैयारी के गुर सिखाने के लिए आज पूर्वाह्न 11 बजे एकेडमिक काउंसलर श्रृंगारनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मौजूद होंगे। जागरण के गुरुमंत्र के तहत बोर्ड परीक्षार्थियों और अभिभावकों के सहयोग के लिए काउंसिलिंग की इस श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। बीते वर्ष दिसंबर माह से शुरू हुई इस काउंसिलिंग में 21 दिसंबर को अमीनाबाद इंटर कॉलेज में, 28 दिसंबर को नवयुग ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, चार जनवरी को केकेवी इंटर कॉलेज, 18 जनवरी को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज और 27 जनवरी को लालबाग ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में विशेषज्ञ शिक्षकों ने बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रश्नों के जवाब दिए और उन्हें बेहतर तैयारी के तरीके बताये। इस दौरान अभिभावकों के प्रश्नों का भी जवाब मनोवैज्ञानिकों ने दिया। इसी क्रम में विशेषज्ञ शिक्षक दो फरवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रृंगार नगर में छात्राओं के सामने होंगे(दैनिक जागरण,लखनऊ,1.2.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।