आवेदन की अंतिम तिथि- 31 मार्च, 2011
अगर आप मेधावी हैं और आर्थिक समस्याओं की वजह से उच्च शिक्षा के लिए विदेश नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान मत हों। आज भारत में स्कॉलरशिप, एजुकेशनल लोन सरीखे कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं, जिनके माध्यम से आप अपने करियर की राह में आ रही आर्थिक बाधाओं से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए विदेश जाने के इच्छुक हैं तो आपकी आर्थिक समस्या का एक ऐसा ही समाधान है केसी महिन्द्रा स्कॉलरशिप योजना। इस योजना के तहत देश से बाहर विभिन्न विषयों से सम्बंधित पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
कोर्स जिनके लिए मिलेगी स्कॉलरशिप
इस स्कॉलरशिप योजना के तहत मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, नेचुरल साइंसेज, ह्यूमेनिटीज, मेडिसिन एंड बिजनेस मैनेजमेंट सहित मिलिट्री, नेवल और एविएशन साइंसेज की पढ़ाई के लिए सहायता प्रदान की जाती है।
सामान्य योग्यता
इस सहायता को हासिल करने के लिए निर्धारित योग्यता की बात करें तो आपको किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन स्तर के किसी डिग्री या उसके समकक्ष डिप्लोमा पाठ्य़क्रम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होना जरूरी है। डिग्री या डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आपके द्वारा किसी प्रतिष्ठित विदेशी विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन किया होना भी जरूरी है। याद रहे, आवेदन के तहत उन्हीं छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिनके कोर्स की शुरुआत सितम्बर 2011 से या उसके बाद हो रही है, लेकिन यह भी ध्यान रखें कि कोर्स की शुरुआत फरवरी 2012 के बाद नहीं होनी चाहिए।
स्कॉलरशिप की अवधि
यह स्कॉलरशिप चुने हुए छात्रों को कोर्स की अवधि के अनुसार प्रदान की जाती है। आपका कोर्स अगर दो साल का है तो स्कॉलरशिप दो साल की होती है। अगर कोर्स चार साल का है तो स्कॉलरशिप चार साल के लिए मिलती है।
मिलने वाली सहायता
इस स्कॉलरशिप के तहत तीन चुनिंदा छात्रों को कुल मिलाकर 24 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। इसके तहत चुने गए छात्रों को अधिकतम 8 लाख और न्यूनतम 5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा बचे हुए योग्य उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप के रूप में अधिकतम 95 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन करने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को जुलाई, 2011 में इंटरव्यू से गुजरना होगा। उसके बाद ही स्कॉलरशिप के लिए उनका चयन होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को इंटरव्यू की तारीखों की जानकारी मई के अंत में दी जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :
केसी महिन्द्रा एजुकेशन ट्रस्ट,
सेशिल कोर्ट, तीसरा तल, महाकवि भूषण मार्ग,
मुम्बई-40001, फोन नम्बर-022-22021031
वेबसाइट-
(हिंदुस्तान,दिल्ली,1.2.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।