अनिल प्रकाश यादव(पीजीटी),लेक्चरर-अकाउंट्स,राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय,एसयू ब्लॉक, पीतमपुरा, दिल्ली
अकाउंटेंसी मूलत: डेबिट और क्रेडिट के आधार पर चलती है, लेकिन वह वहीं तक सीमित नहीं है। इसकी सभी ब्रांचों को समझने के लिए कड़े अभ्यास और एकाग्रता की जरूरत होती है। अकाउंटेंसी विषय हमारे जीवन से गहरे से जुड़ा हुआ है। इसकी आवश्यकता हमें रोज पड़ती है। इस विषय में कुछ बारीकियों और फॉर्मेट्स को ध्यान में रख कर तैयारी की जाए तो परिणाम बेहतर निकलेंगे। कुछ बिंदुओं को ध्यान में रख इस विषय को अच्छे से और आसानी से समझा जा सकता है। अकाउंटेंसी परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए, उसके लिए सिलेबस के हिसाब से कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं-
अकाउंटिंग फॉर-नाट फॉर प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के टॉपिक में सबक्रिप्शन के सवालों के संदर्भ में दिए गए आंकड़ों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इन्हें भली प्रकार समझते हुए लिखें कि वर्ष के अंत में आउटस्टेंडिंग क्या है? इसी तरह कंजंपशन (consumption) से संबंधित प्रश्नों को हल करते वक्त ध्यान दें कि परचेज दिया है या पेमेंट टू सप्लायर।
अकाउंटिंग फॉर पार्टनरशिप फर्म्स टॉपिक में क्रमश: 3 व 4 अंकों के प्रश्नों की तैयारी पर विशेष जोर देना चाहिए। सामान्य छात्र अधिक अंकों के प्रश्नों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसमें मूल पर ब्याज और पार्टनरशिप डीड के प्रॉविजंस गणना के प्रश्नों पर चर्चा होनी चाहिए।
अकाउंटेंस फॉर शेयर कैपिटल एंड डिबेंचर्स (dibentures) की तैयारी के संबंध में छात्रों को फॉरफीचर (Forfeiture) ऑफ शेयर में इश्यू टर्म्स, कैट पर, एट डिकाउंट (at dicount), एट प्रीमियम को ध्यान में रखकर जनरल एंट्री पास करनी चाहिए। इसी तरह री-इश्यू एंट्री ऑफ शेयर की जनरल एंट्री डिस्काउंट ऑन इश्यू का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कैपिटल रिजर्व में अमाउंट ट्रांसफर करते समय उन्हीं शेयर का प्रॉफिट अमाउंट ट्रांसफर करने चाहिए जो शेयर री-इश्यू हुए हैं।
डिबेंचर के रिडेम्प्शन के दौरान डीआरआर क्रिएट करते समय डीडीआर के पुराने बेलेंस को ध्यान में रखना आवश्यक है। सभी डिबेंचर रिडेम्प हो जाने पर डीडीआर का कुल अमाउंट जनरल रिजर्व में ट्रांसफर करना चाहिए।
टूल्स ऑफ फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स एनेलिसिस एवं कैश-फ्लो स्टेटमेंट्स विषय में ध्यान रखें कि बैलेंस शीट में ईयर किस क्रम में दिए गए हैं।
रेशियो एनालाइजेस में मिसिंग फिगर्स की गणना करते समय मुख्य फॉमरूलों के साथ सब फॉमरूलिक को भी ध्यान में रखना चाहिए।
कैश-फ्लो स्टेटमेंट्स में फिक्सट ऐसेट अकाउंट एक्यूमिलेटिड डेप्रिसिएशन अकाउंट और प्रोविजन फॉर टैक्स का विशेष तौर पर अभ्यास करना चाहिए।
कुछ जरूरी नुस्खे
सभी चैप्टर्स को ध्यान से पढ़ें।
सवाल को हल करने से पहले पढ़ना जरूरी है, जिससे हिडेन एडजस्टमेंट को ध्यान में रखते हुए जवाब दिया जा सके।
अकाउंट्स की सभी शाखाओं-प्रशाखाओं को समझने का प्रयास करें।
अकाउंट्स के लिए मैथ्स की तरह अभ्यास जरूरी है।
प्रॉफिट शेयरिंग अनुपात में चेजिंग या ऋण को माफ कर देने के कारण गुडविल पर प्रीमियम, सेक्रिफाइजिंग एंड गेनिंग रेशियो से संबंधित जनरल एंट्री का अभ्यास अच्छी तरह करना चाहिए।
(हिंदुस्तान,दिल्ली,1.2.11)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।