मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 फ़रवरी 2011

बोर्ड परीक्षा के लिए भूगोल की तैयारीःजवाब पॉइंट्स में दें और निष्कर्ष जरूर लिखें

डॉ. राकेश वशिष्ठ,पीजीटी (ज्योग्राफी),राव तुलाराम सवरेदय विद्यालय,सुरहेड़ा, नई दिल्ली

परीक्षा के पहले अंतिम टचअप
एनसीईआरटी की पुस्तक का विस्तार से अध्ययन करें। अगर पुस्तक में कोई चैप्टर ढंग से समझ में नहीं आए तो किताब का हिंदी वजर्न खरीद लें, ताकि उस चैप्टर को ठीक से समझा जा सके। आंकड़ों पर आधारित सूचनाओं में एनसीईआरटी के आंकड़ों को प्राथमिकता दें। प्रश्नों की प्रकृति व मांग को समझने के लिए सीबीएसई द्वारा प्रकाशित सैम्पल पेपर्स का अध्ययन करें। आंकड़ों पर आधारित सूचनाओं को तालिकाबद्ध करके याद करें। डेफिनेशन के साथ ज्योग्राफी राइटर्स का नाम भी याद रखें। ज्योग्राफी के प्रश्नपत्र में पांच अंकों के जितने भी प्रश्न पूछे जाते हैं, उनका उत्तर लिखते समय पॉइंट्स लिख कर स्पष्ट करें और हुए अंत में निष्कर्ष जरूर लिखें। अभ्यास के लिए स्तरीय मॉडल पेपर्स का ही प्रयोग करें।

अन्य टिप्स
यातायात वाले अध्याय में ट्रांस महाद्वीपीय रेल मार्गो व नौगम्य नहरों के प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें। इन टॉपिक्स का अध्ययन चित्र सहित करें।

पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर आधारित प्रश्नों को प्राथमिकता दें।

आंकड़ों के साथ इकाई (यूनिट) अवश्य लिखें।

विद्यार्थी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि ज्योग्राफी टीचर्स एकेडमी द्वारा मॉडल पेपर तैयार किए जाते हैं, उनको जरूर तैयार करें।

तालिका या मैप रीडिंग के प्रश्नों का उत्तर लिखते समय इंडेक्स की सहायता अवश्य लें।


वितरण से संबंधित प्रश्नों को हल करते समय मैप बनाना चाहिए।

ये सेक्शन पहले करें

सबसे पहले मैप से संबंधित प्रश्नों, जो आंकड़ों पर आधारित हैं, को हल करें। इसके बाद भौतिक भाग को हल करें। इन सबके बाद अन्य प्रश्नों पर विचार करें।

मानचित्र के प्रश्नों के हल का तरीका

दरअसल, छात्रों को मानचित्र की बेसिक जानकारी नहीं होती। जब तक छात्र मानचित्रों को अच्छी तरह नहीं समझोंगे, वे थ्योरी भाग को हल नहीं कर सकते। इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे पुस्तक में दिए गए मानचित्रों का अभ्यास जरूर करें। दूसरा, छात्र यह भी ध्यान नहीं देते कि किन प्रश्नों को पहले करना है, किन को बाद में। टीचर्स से सलाह-मशविरा जरूर करें।
प्रश्न पत्र हल करते समय छात्र उदाहरण लिखना भूल जाते हैं। दूसरा, आमतौर पर बच्चे रेखाचित्र नहीं बनाते, क्योंकि उन्हें मानचित्र बनाने की आदत नहीं होती। विद्यार्थी इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि प्रश्न को हल करते समय जहां जरूरी हो, वहां रेखाचित्र जरूर बनाएं व मानचित्रों को बनाने का लगातार अभ्यास करें।

परीक्षा के वक्त रखें ध्यान

किसी भी प्रश्न के सभी भागों के उत्तर एक साथ लिखने की कोशिश करनी चाहिए।

मार्किग स्कीम के मुताबिक प्रश्नों के उत्तर दें।

न्यूमेरिकल प्रश्नों में कैलकुलेशन ठीक से किया जाना अपेक्षित है।

उत्तर सही और स्पष्ट होना चाहिए।

(अशोक,हिंदुस्तान,दिल्ली,1.2.11)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।