मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 फ़रवरी 2011

इलाहाबाद विश्वविद्यालयःरोजगार को जल्द होंगे साक्षात्कार

वाणिज्य स्नातक एवं परास्नातक उपाधि रखने वालों छात्रों के नौकरी के द्वार खुलने वाले हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रोजगार ब्यूरो एवं वाणिज्य संकाय में साक्षात्कार की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। वाणिज्य संकाय में आयोजित साक्षात्कार में बीकॉम अंतिम वर्ष एवं एम काम उत्तीर्ण छात्र भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक छात्र सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य अपना बायोडाटा विभाग में जमा कर सकते हैं। यहां पर नियोक्ता कम्पनी एपेक्स द्वारा साक्षात्कार 3 फरवरी को होगा। इविवि के सूचना एवं रोजगार ब्यूरो के तत्वावधान में 5 फरवरी को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत बीएससी, बीए, बीकाम, बीसीए एवं बीबीएम में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक छात्र शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार सुबह दस बजे विज्ञान संकाय के जेके इंस्टीट्यूट में शुरू होगा। इसी प्रकार इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर पद के लिए साक्षात्कार 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए छात्र को अंग्रेजी एवं पत्रकारिता में परास्नातक एवं एमएड उत्तीर्ण छात्रों को बुलाया गया है। चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 10वीं, 12वीं, स्नातक एंव परास्नातक परीक्षाओं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,1.2.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।