मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 फ़रवरी 2011

दस फीसदी अधिक छात्र देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की मार्च माह में प्रस्तावित वर्ष 2011 की परीक्षा में विगत वर्ष के मुकाबले करीब दस फीसदी अधिक छात्र परीक्षा देंगे। इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए कुल 56,60,635 लाख छात्रों का पंजीयन किया गया है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल नौ हजार केंद्र बनाए जा रहे हैं। वर्ष 2011 की परीक्षा देने के लिए हाईस्कूल के 36,03,857 लाख तथा इंटरमीडिएट के 20,56,678 लाख छात्रों ने बोर्ड में अपना पंजीकरण कराया है। जबकि वर्ष 2010 की हाईस्कूल परीक्षा में 36,40,110 लाख एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 15,36,949 लाख छात्रों का पंजीयन किया गया था। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2011 की हाईस्कूल की परीक्षा में 36,253 लाख परीक्षार्थियों की कमी एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 5,20,029 लाख परीक्षार्थियों की बढ़ोत्तरी हुई है। कुल मिलाकर इस साल बोर्ड की परीक्षा में करीब दस फीसदी छात्रों का इजाफा हुआ है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के कुल 56,60,635 लाख परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश में कुल नौ हजार परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। एक क्षेत्रीय कार्यालय को छोड़कर अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों ने केंद्रों का निर्धारण कर सूची बोर्ड को उपलब्ध भी करा दिया है। बोर्ड के अधिकारी बताते हैं कि शीघ्र ही केंद्र निर्धारण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस संदर्भ में क्षेत्रीय कार्यालयों से लगातार संपर्क साधा जा रहा है(दैनिक जागरण,इलाहाबाद,1.2.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।