राज्य सरकार एनओसी चाहने वाले बीएससी नर्सिग कॉलेजों की आधारभूत सुविधाओं की पुख्ता जांच कराएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को पत्र लिख कर नए नर्सिग कॉलेज की मान्यता के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है। चिकित्सा मंत्री ए.ए.खान ने इस सम्बन्ध में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से बात भी की है।
प्रमुख चिकित्सा सचिव बी.एन.शर्मा ने बताया कि सरकार नए नर्सिग कॉलेजों के प्रस्ताव को लेकर गम्भीर है और इसीलिए राज्य सरकार ने दो बार पत्र भेज कर केन्द्र से अवघि बढ़ाने का आग्रह किया है। मुख्य सचिव एस.अहमद ने भी केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव से बात की है और सरकार का प्रयास है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ जाए ताकि नए कॉलेजों के आवेदनों की पुख्ता जांच कर एनओसी दी जा सके(राजस्थान पत्रिका,जयपुर,2.2.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।