मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 फ़रवरी 2011

ठीक नहीं बार-बार जॉब बदलना

राजीव को लग रहा था कि उन्हें लगातार जंप मिलते रहें और वह जल्दी से जल्दी अपने करियर के चरम पर पहुंच जाए। इस चक्कर में उन्हें जहां भी अच्छा ऑफर मिलता वह स्विच ओवर कर लेते। जल्दी उड़ान भरने की चाहत रखने वालों की यह सोच है कि बार बार जॉब बदलने से उन्हें फायदा ही फायदा होगा पर इंडस्ट्री एक्सपर्ट ऐसा नहीं मानते। उनका मानना है कि ऐसा करना ठीक नहीं। अगर आप भी राजीव की सोच रखते हैं तो इसे बदलना होगा, क्यों आइए जानते हैं- बनती है नेगेटिव इमेज जल्दी-जल्दी जॉब बदलने वालों की एक नेगेटिव इमेज बन जाती है। इससे आपका हार्डवर्क भी नजरअंदाज किया जाने लगता है। साथ ही संस्थान और सहयोगी भी यह सोचने पर मजबूर होते हैं कि आखिर इन्होंने कई नौकरियां क्यों छोड़ी? ऐसी स्थिति में सहकर्मी भी अपनी तरफ से कम सहयोग देते हैं। उन्हें लगता है कि आप कभी भी उनका साथ छोड़ सकते हैं। भरोसा नहीं करती कंपनी बार-बार जॉब बदल कर आप कंपनी के भरोसे को ठेस पहुंचाते हैं। इससे कुछ समय बाद दूसरी कंपनियां भी विश्वास करना छोड़ सकती हैं। कंपनियां आपको ऐसे प्रोजेक्ट नहीं सौंपना चाहेगी जिस पर लंबे समय तक काम चलना है। लांचिंग या सिस्टम सेट करने जैसे काम के लिए ही आपको रखा जाएगा और काम खत्म होने के साथ आपको अपनी अहमियत भी कम होती नजर आएगी। दिशाहीन का तमगा तेजी से जॉब बदलने की आपकी प्रकृति यह अहसास कराती है कि आपका मोटिवेशनल लेवल बहुत कम है। आप एक जगह टिक कर काम नहीं कर सकते। यह करियर के साथ खिलवाड़ सा होता है। ऐसा लगता है कि जैसे आपने अपने करियर को लेकर कोई दिशा ही नहीं तय की है। बचते हैं एम्प्लायर्स आप जब भी इंटरव्यू देने जाएंगे तो आपके रिज्यूमे को बहुत ध्यान से देखा जाएगा। हो सकता है आपसे पिछले जॉब छोड़ने का कारण भी पूछा जाए। यही नहीं यह जान लें कि बड़े एम्प्लायर्स जॉब बदलने वाले से बचते हैं, क्योंकि एम्प्लॉयी के जाने के बाद कई चीजें पटरी पर लाने के लिए नए सिरे से काम करना पड़ता है। कमिटमेंट की कमी नया ऑफर मिलने पर जैसे-तैसे काम छोड़ कर आपका शिफ्ट कर जाना यह भी दर्शाता है कि आपमें कमिटमेंट में कमी है। किसी काम को हर हाल में पूरा करना आपके लिए जरूरी नहीं है। लगातार जॉब बदलने वाले कर्मी को वफादार भी नहीं माना जाता। उन पर संस्थान निर्भर नहीं होना चाहता। लंबे समय का फायदा किसी भी कंपनी में ज्यादा समय तक काम करने पर आप अपने काम के मास्टर बन पाएंगे। आपकी खासियतों को लोग पहचान पाएंगे। सहयोगियों के साथ आपका कॉर्डिनेशन भी अच्छा रहेगा। बॉसेस आपको रिलायबल मानेंगे। कंपनी का आप पर भरोसा भी बनेगा। कुल मिलाकर देखें तो गुडविल बनने से आपकी नौकरी स्मूद चलेगी और आपकी काबिलियत के अनुसार आपको समय समय पर आर्थिक फायदा भी मिलता रहेगा। जितनी मेहनत आप नई जगह पर खुद को जमाने में करेंगे उतनी अगर मौजूदा में करेंगे तो आपको निश्चित रूप से फायदा मिलेगा। हां, अगर आपको लगता है कि आपकी स्किल्स का पूरा प्रयोग नहीं हो रहा, आपको एक्सपोजर नहीं मिल रहा, आप नेटवर्क बढ़ाना चाहते हैं(दैनिक जागरण,दिल्ली,1.2.11)

1 टिप्पणी:

  1. आप जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है पर लिखते समय एक बात का ध्यान रखें तो बेहतर होगा, यदि आप पैराग्राफ का समुचित प्रयोग करें तो पढ़ने में बहुत ही आसानी हो जायेगी|

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।