मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 फ़रवरी 2011

आईआईटी प्रफेसर गुप्ता ने की राष्ट्रपति से अपील

दो महिलाओं से उत्पीड़न के मामले में दोषी पाए गए आईआईटी बांबे के प्रफेसर एसके गुप्ता ने आखिरकार राष्ट्रपति से मदद की गुहार लगाई है। गुप्ता ने खुद को दावे के साथ निर्दोष बताते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से अपील की है। गुप्ता ने अपने ही कॉलेज की दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की थी। कॉलेज की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर जया जोशी ने बताया कि पीडि़तों ने इस मामले को स्टूडेंट काउंसिलर की मदद से उठाया और तब जाकर कालेज ने जनवरी 2009 में एक औपचारिक शिकायत प्राप्त की।

पहली पीडि़त महिला गुप्ता के साथ काम कर रही प्रोजेक्ट स्टाफ थी तो दूसरी कालेज की पीएचडी की छात्रा थी। महिलाओं द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद गुप्ता को अनिवार्य रिटायर होने का आदेश दिया है, इसके अलावा बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने उनकी पेंशन को घटाने का भी एक आदेश पारित किया है। पीएचडी की एक स्टूडेंट ने बताया कि एक अन्य 2007 की एमटेक स्टूडेंट भी गुप्ता के उत्पीड़न की शिकार थी जिसके चलते उसने आईआईटी दिल्ली जॉइन कर लिया था।

जिन स्टूडेंटस ने पीडि़तों से बात की थी उनका कहना था कि लड़कियां काफी डरी और सहमी सी थी और गुप्ता को सस्पेंड किये जाने के बाद कॉलेज प्रशासन ने कड़े कदम उठाने का फैसला लिया। गुप्ता इंस्टीट्यूट के एक सीनियर प्रफेसर थे और वेस्ट मैनेजमेंट के एक्सपर्ट माने जाते थे। 5 साल पहले वे सेंटर फॉर इन्वाइरन्मेंटल साइंस और इंजीनियरिंग के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे(नवभारत टाइम्स,मुंबई,2.2.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।