मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 फ़रवरी 2011

पंजाबःबोर्ड अधिकारियों ने गुम कर दिया रिजल्ट

बोर्ड परीक्षाओं के लिए गलत रोल नंबर जारी करके विद्यार्थियों को परेशानी में डालने वाले पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के भुलक्कड़ मुलाजिमों ने छात्रों की आधे साल की मेहनत को ही पानी में डाल दिया है। सेमेस्टर सिस्टम के तहत हुई बोर्ड ने बारहवीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करते समय अकाउंट्स के कुछ छात्रों का रिजल्ट रोक लिया था। डेढ़ महीने के भीतर कई बार जब परेशान छात्रों ने रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के पास आवेदन भेजे, तो उन्हें बताया गया कि उनके लिखित विषय की नंबर सूची नहीं मिल रही है।

बोर्ड की सुपरिंटेंडेंट रविंदर कौर की ओर से जारी पत्र के अनुसार सूची नहीं मिलने के कारण उन्हें दोबारा परीक्षा देनी पड़ेगी। मार्च 2011 में यह परीक्षा ली जाएगी और इसके लिए विभाग कोई शुल्क नहीं वसूलेगा।

दूसरे विषयों में 85 फीसदी नंबर

पार्वती जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के जिन सात विद्यार्थियों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उनके अन्य विषयों में 80 से 85 फीसदी अंक हैं। रोल नंबर 2111241691 विद्यार्थी गरिमा अरोड़ा, रोल नंबर 2111241694 सोनिया यादव, रोल नंबर 2111241697 भवेश कुमार, रोल नंबर 2111241700 गोविंद, रोल नंबर 2111241703 लव कुमार, रोल नंबर 2111241706 रोहित अग्रवाल व रोल नंबर 2111241709 विद्यार्थी सन्नी के अनुसार उन्होंने इतनी मेहनत करके परीक्षा दी थी। अब फिर से उन्हें परीक्षा देने के लिए कहकर उन पर मानसिक दबाव डाला जा रहा है। 

नई प्रक्रिया बनी मुसीबत
बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में होने वाली धांधली रोकने के लिए नई प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखे गए विद्यार्थियों के रोल नंबर वाली शीट हटा दी जाती है और रोल नंबर के बराबर कोड दे दिया जाता है। 

इसी कोड के आधार पर पुस्तिकाओं की जांच होती थी। नंबर लगने के बाद कोड और विद्यार्थी के रोल नंबर का मिलान करके रिजल्ट तैयार कर दिया जाता है। यह सूची हेड एग्जामिनर के साथ-साथ दो सूचियां अधिकारियों को भी भेजी जाती हैं। पर इस मामले में तीनों सूचियां ही गायब हैं। ऐसा मुलाजिमों की लापरवाही और भुलक्कड़पन के कारण ही हुआ है और इसका खामियाजा भुगत रहे हैं विद्यार्थी(मुनीश कुमार,दैनिक भास्कर,जालंधर,1.2.11)।

1 टिप्पणी:

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।