मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

01 फ़रवरी 2011

यूपीःबिना पद ही लिया अभ्यर्थियों का साक्षात्कार

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की कार्य प्रणाली पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बोर्ड ने भारी संख्या में ऐसे पदों के विज्ञापन प्रकाशित किए हैं जो पद खाली ही नहीं हैं । शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बिना समुचित सत्यापन कराए सैक़ड़ों अभ्यर्थियों को परेशानी में डाल दिया ।

इस टिप्पणी के साथ ही न्यायालय ने इस मामले में शिक्षा सेवा चयन आयोग की एकल पीठ द्वारा दिए गए निर्णय को चुनौती देने वाली अपील को भी खारिज कर दिया ।यह आदेश न्यायमूर्ति सुनील अंबवानी एवं जयश्री तिवारी की खंडपीठ ने पारित किया है ।

इसके लिए ६२० अभ्यर्थियों को साक्षात्कार कराकर १२८ पदों का परिणाम भी घोषित कर दिया । इस मामले में याचिका दाखिल करते हुए चयनित न हुए अभ्यर्थियों ने शेष बचे २७१ पदों का भी परिणाम घोषित करने की प्रार्थना की । बोर्ड ने बताया कि उसे केवल १२८ पदों का ही अधियाचन मिला था(नई दुनिया,दिल्ली संस्करण,1.2.11 में इलाहाबाद की रिपोर्ट) ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।